शेयर खरीदने से पहले – इन 7 टिप्स को फॉलो करें तभी फ्यूचर में प्रॉफिट मिलेगा । Share Kharidne Se Pahle Kya Kya Dekhna Chahiye

किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए – Share Kharidne Se Pahle Kya Kya Dekhna Chahiye

 

Share Kharidne Se Pahle Kya Kya Dekhna Chahiye
    Share Kharidne Se Pahle Kya Kya Dekhna Chahiye

Share Kharidne Se Pahle Kya Kya Dekhna Chahiye

Share Kharidne Se Pahle Kya Kya Dekhna Chahiye : किसी भी कंपनी के Share को खरीदते वक्त उसके Price को देखने से कोई प्रॉफिट नहीं होने वाला है । क्योंकि कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले आपको कंपनी के Technical Analysis एंड Fundamental Analysis पूरी तरीके से करना पड़ता है। तभी आपको यह जानकारी होगी कि उस कंपनी के शेयर में पैसा लगाने से आपको फ्यूचर में Profit होगा या नहीं ।
क्योंकि बहुत सारे लोग बगैर किसी Investigation के किसी कंपनी के Share Price अगर कम है तो उसमें अपना पैसा Invest कर देते हैं । लेकिन शुरुआत में तो उन्हें कुछ प्रॉफिट दिखता है । लेकिन कुछ समय बाद उन्हें एक बड़ा गिरावट देखने को मिलता है जिसके वजह से उनका सारा पैसा डूब जाता है ।
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आप जिस कंपनी के स्टॉक में अपना पैसा इन्वेस्ट करें । उसमें आपको अच्छी खासी प्रॉफिट हो तो उससे पहले आपको हम यहां कुछ निम्नलिखित बातें बताएंगे । जिनको पढ़कर अगर आप इन बातों को फॉलो करेंगे तो आप एक अच्छे कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर पाएंगे । जिससे कि आपको लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा प्रॉफिट होगा ।
आइए जानते हैं किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले हमें क्या-क्या देखना चाहिए ।

1. कंपनी के बिजनेस को Analysis करें ।

किसी भी कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है । कंपनी का Revenue कितना है। कंपनी का Products और Service क्या है उसकी मार्केट में डिमांड कितनी है यह सभी चीजें आपको Analysis करनी पड़ती है। कंपनी के बिजनेस का रेवेन्यू सेल्स रिजल्ट आपको चेक करना पड़ता है ‌। जो कंपनी हर 3 महीने या सालाना के अंतर्गत अपना रिजल्ट प्रजेंट करती है । इन्हीं रिजल्ट के आधार पर एक बड़ा निवेशक उस कंपनी के शेयर में अपना पैसा लगाने के बारे में निर्णय लेता है।
अगर कंपनी का ग्राफ अच्छा है कंपनी हर साल अच्छा प्रॉफिट दिखाती है । तो बड़े इन्वेस्टर उसने अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं जिससे उनको लॉन्ग टर्म में प्रॉफिट होता है। वहीं जिस कंपनी में हर साल लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहा है उस कंपनी का स्टॉक प्राइस हमेशा बढ़ते रहता है। लेकिन जिसका ग्रोथ Average है या उस में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है तो उस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना सही नहीं होता है ।

2. कंपनी का Debt Analysis करें ।

कंपनी पर किसी प्रकार का कोई कर्जा तो नहीं है इसका जरूर से एनालिसिस करें । इसके लिए आप कंपनी का Balance Sheet चेक कर सकते हैं । मान लीजिए किसी कंपनी ने बैंक से काफी सारा Loan ले रखा है या किसी से कर्जा लिया है और कंपनी उस पैसे का अपने प्रोडक्ट में इस्तेमाल नहीं कर रही है । या अन्य किसी और मार्केटिंग फील्ड में इन्वेस्ट कर रही है तो ऐसे में उस कंपनी में लॉस होने के चांसेस ज्यादा हो सकते हैं।
क्योंकि कंपनी ने कर्ज ज्यादा ले रखा है तो उस कंपनी के प्रॉफिट बहुत ही कम होंगे । या कंपनी का कोई प्रोडक्ट मार्केट में सेल नहीं होगा तो वह बैंक को अपना लोन नहीं चुका पाएगी । ऐसे में इन्वेस्टर का लगाया हुआ सारा पैसा भी डूब जाएगा । इसलिए कंपनी ज्यादा कर्ज तो नहीं है इस बात का पूरी जानकारी Google से चेक करें ।
क्योंकि अगर कंपनी अच्छा मार्केट में परफॉर्म कर रही है फिर भी उसने किसी अन्य Project के लिए पैसा लोन के तौर पर ले रखा है तो उस पर थोड़ा भरोसा किया जा सकता है । लेकिन कंपनी का Base पूरी तरीके से कर्ज पर टिका हुआ है तो ऐसे में उस कंपनी के प्रॉफिट में जाने का चांस बहुत कम होता है । क्योंकि जब कंपनी ज्यादा कर्ज ले लेती है तो उसमें से बड़े इन्वेस्टर अपना पैसा बहुत पहले ही निकाल लेते हैं ।

3. कंपनी के Balance Sheet और Financial Fundamental चेक करें ।

किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी का बैलेंस शीट और फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करें। कंपनी के पास कितना कैश होल्ड पर है । कंपनी किस प्रोडक्ट में ज्यादा इन्वेस्ट कर रही है । उस प्रोडक्ट का मार्केट में कितना डिमांड है उसका फ्यूचर क्या है। सभी चीजें Analysis करें ।
कंपनी के सभी Assets एंड Liabilities को इन्वेस्टिगेट करें । जिससे कि आपको कंपनी के फ्यूचर को Analysis करने में काफी मदद मिलेगी । अगर आपको लगे कंपनी अच्छा ग्रोथ कर रही है । उसमें पैसा इन्वेस्ट करना फ्यूचर में प्रॉफिट देगा तभी आप अपना पैसा उस कंपनी के स्टॉक में लगाएं ।

4. कंपनी के Age को चेक करें ।

अगर आप Share Market में किसी सस्ते शेयर को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह गलती आप बिल्कुल भी ना करें । क्योंकि ज्यादातर बड़े निवेशक बड़ी कंपनी जिन का स्टॉक प्राइस ज्यादा होता है उसमें ही इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं । क्योंकि कंपनी काफी पुरानी होती है उनका पास्ट प्रेजेंट और फ्यूचर अच्छा होता है । उसी को देखकर बड़े निवेशक अपना पैसा है उन कंपनी में लगाते हैं जिससे उनको लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रॉफिट होता है।
लेकिन जो नई कंपनी है जो 1 साल या 2 साल पुरानी है उस कंपनी के स्टॉक की प्राइस थोड़ी कम होती है । उन पर बड़े निवेशक पूरा भरोसा नहीं करते हैं क्योंकि ऐसे कंपनी के फ्यूचर में ग्रोथ देखने को मिलेगा या नहीं इस पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है ।
क्योंकि नए कंपनी के शुरुआती रिजल्ट इतने अच्छे नहीं हो सकते हैं कंपनी कैसा परफॉर्म कर रही है उसका फ्यूचर प्लान क्या है शुरुआती दौर में इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है । लेकिन जो पुरानी कंपनी होती है उनका पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी में पैसा लगाना फ्यूचर में हमें अच्छा प्रॉफिट दे सकता है ।
सरल शब्दों में कहा जाए तो कंपनी अगर 5, 10 साल पुरानी हो तो उसके Fundamental Analysis एंड Technical Analysis को देखकर यह जाना जा सकता है कि उसमें पैसा लगाने से हमें फ्यूचर में कितना प्रॉफिट हो सकता है।
जबकि नई कंपनी जो 1 साल या 2 साल पुरानी है जिसका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं होता है उस पर भरोसा किया जाना थोड़ा मुश्किल होता है । ऐसे में नए कंपनी में पैसा लगाने से पहले थोड़ा रिसर्च कर लेना चाहिए और अपने विवेक से काम लेना चाहिए ।

5. कंपनी का Financial Ratio चेक करें ।

किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले हमें कंपनी के Fundamental Analysis के साथ Financial Ratio को भी देखना चाहिए । जिससे कि आपको कंपनी के फाइनेंसियल स्थिति के बारे में सही जानकारी हो जाएगी । कंपनी कितना ग्रोथ कर रही है उस कंपनी ने कितने लोगों ने पैसा लगाया है किसको कितना प्रॉफिट हुआ है ।
कंपनी ने कितना कर्ज लिया है कर्ज ज्यादा तो नहीं यह सभी चीजें आपको कंपनी के फाइनेंसियल रेशियो को देख कर ही पता चलती है । जिससे कि आपको यह आसानी से पता लग जाता है कि कंपनी में पैसा लगाना फ्यूचर में आपको कितना Profit दे सकता है ।
किसी कंपनी की फाइनेंशियल एनालिसिस करते समय आपको कुछ फाइनेंसियल रेशियो को देखना पड़ता है जैसे :-
  • Price to Book Value Ratio
  • Price to Earning Ratio
  • Depth to Equity Ratio
  • Earning Per Share
  • Book Value Per Share
ऊपर बताए गए सभी रेश्यो के अलावा भी और भी कई सारी बातें हैं । जिनको आपको Financial Ratio को देखते वक्त ध्यान देना पड़ता है । इन बातों से आपको कंपनी के मजबूत स्थिति का पता चलता है । इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देकर आप कंपनी का Fundamental Analysis और Technical Analysis करेंगे । तो आपको एक सही जगह अपना पैसा इन्वेस्ट करने में लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलेगा ।

6. कंपनी के मैनेजमेंट टीम का Analysis करें ।

कंपनी के मैनेजमेंट टीम को भी Analysis करें । जिससे कि आपको कंपनी के प्रोमोटर्स एवं सीईओ के बारे में जानकारी हो सके । कंपनी के जो टीम मेंबर से वह कितने सक्षम है वह अपने काम पर कितने फोकस करते हैं । उनका व्यक्तित्व कैसा है उनके देखने का नजरिया कैसा है । मतलब वाह प्रॉफिट पर ज्यादा ध्यान देते हैं या फिर बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देते हैं इस चीज को जरूर चेक करें ।
क्योंकि किसी भी कंपनी के सफल होने का राज उनके टीम मैनेजमेंट के वर्क पर ही डिपेंड करता है ‌‌। अगर कंपनी का टीमवर्क अच्छा है कंपनी प्रॉफिट से ज्यादा बिजनेस पर फोकस करती है । बिजनेस को बढ़ाने में ध्यान देती है तो उस कंपनी के फ्यूचर में ग्रोथ मिलने का पूरा चांस होता है। जिससे कि उस कंपनी में पैसा निवेश करने वाले लोगों को फ्यूचर में अच्छा रिटर्न मिलता है।

7. शेयर होल्डिंग को जरूर चेक करें ।

किसी कंपनी के स्टॉक में लोगों द्वारा अपना पैसा इन्वेस्ट करना उन्हें फ्यूचर में तभी अच्छा रिटर्न दे सकता है । जब उस कंपनी के शेयर होल्डर्स 45% से ज्यादा कंपनी के प्रमोटर्स ही होने चाहिए । अगर कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने वाले लोग शेरहोल्डर्स कंपनी के प्रमोटर्स के अलावा अगर 50% से ज्यादा शेयर खरीदने वाले लोग हैं तो कंपनी के फ्यूचर में ग्रोथ मिलने की चांस थोड़ी कम होती है ।
क्योंकि कंपनी का शेयर होल्डिंग 45% से ज्यादा कंपनी के प्रमोटर्स ही होने चाहिए जिससे कि कंपनी फ्यूचर में अच्छा डिवेलप कर सकें ।
Read More :- 

 

Conclusion :- Share Kharidne Se Pahle Kya Kya Dekhna Chahiye

तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Share Kharidne Se Pahle Kya Kya Dekhna Chahiye अच्छी लगी होगी आप इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें । ताकि उन्हें भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने में सफलता मिले । इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment