महिला पर्सनल लोन ब्याज दर, बेनिफ़िट, ज़रूरी दस्तावेज क्या है – जाने ! Mahilaon Ko Personal Loan Kaise Milega

महिलाओं को Personal Loan कैसे मिलेगा ? सिर्फ 5 मिनट में ! Mahilaon Ko Personal Loan Kaise Milega

Mahilaon Ko Personal Loan Kaise Milega
                  Mahilaon Ko Personal Loan Kaise Milega

महिला Personal Loan क्या है ? Mahilaon Ko Personal Loan Kaise Milega

Mahilaon Ko Personal Loan Kaise Milega ; अगर आप महिला हैं और आपको Personal Loan की जरूरत है । तो आप देश की किसी भी Bank से पर्सनल लोन ले सकती हैं । पर्सनल लोन आप अपने किसी भी जरुरत को पूरा करने के लिए ले सकती हैं जैसे की बेटी की शादी करनी हो या कोई छोटा-मोटा बिज़नेस करना हो या बच्चों के पढाई को लेकर Personal Loan लेना हो तो आपको बैंक से पर्सनल लोन बहुत ही कम डॉक्युमेंट्स पर मिल सकता है ।

महिला Personal Loan लेने के लिए आवश्यक Documents क्या-क्या है ?

महिलाओं को पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ निंलिखित दस्तावेजों की जगह पड़ेगी जैसे कि :+
  • पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म जो आपको बैंक से मिलेगा ।
  • महिला आवेदन कर्ता का पहचान पत्र आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
  • आवेदक का ऐड्रेस प्रूफ
  • आवेदन कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक एवं पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • नौकरी कर्ता महिला के लिए पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप

Mahila Personal Loan Kaise Milta Hai

जो महिलाएं काम नहीं करती उन्हें Personal Loan मिल सकता है ?

 

जो महिलाएं काम नहीं करती है जिनका कोई बिजनेस नहीं है उन्हें भी बैंक से Personal Loan मिल सकता है। इसके लिए उनके पास बैंक में कोई FD मौजूद होनी चाहिए या फिर वह गोल्ड लोन ले सकती हैं । यानी कि महिलाएं बैंक में अब अपने सोने के आभूषण गिरवी रखकर पर्सनल लोन ले सकती हैं ।

क्योंकि कोई भी बैंक का लोन की रकम लौटाने के लिए आमदनी का स्रोत मांगता है । जिससे प्रूफ किया जा सके कि आप बैंक के पर्सनल लोन को समय पर चुकता कर देंगे । ऐसे में जो महिला कोई बिजनेस नहीं करती और उन्हें पर्सनल लोन की जरूरत है । वह अपने सोने-चांदी के गहनों को बैंक में गिरवी रखकर पर्सनल लोन ले सकती हैं ।

महिला Personal Loan कौन-कौन सा Bank देता है ?
महिलाओं को पर्सनल लोन देश के लगभग सभी बैंकों से मिल सकता है । हमने यहां कुछ सरकारी एवं प्राइवेट बैंकों के नाम लिस्ट किए हैं जिनके द्वारा आपक बैंक से पर्सनल लोन मिल सकता है आइए जानते हैं । वह कौन कौन सा बैंक है जिसके जरिए आप Personal Loan ले सकती हैं ।
  • Punjab National Bank
  • State Bank of India
  • Indian Bank
  • UCO Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Axis Bank
  • RBL Bank
  • ICICI Bank
  • Hsbc bank
  • Citibank
  • Yes bank
  • HDFC Bank
  • IDBI Bank
महिला Personal Loan लेने के लिए पात्रता क्या क्या है ?
1. किसी महिला को बैंक से Personal Loan लेने के लिए सभी बैंक के कुछ अपने निर्धारित पात्रता होती है । लेकिन कुछ सामान्य पात्रता है जो सभी बैंकों में किसी भी महिला को प्रसन्न लोन दिए जाने से पहले देखें जाते हैं । जैसे :-
2. महिला को जिस भी बैंक से पर्सनल लोन लेना है उसमें उसका अपना सेविंग अकाउंट मौजूद होना चाहिए
3. बैंक में अपने अकाउंट में पिछले 6 महीने में अच्छी खासी लेनदेन होनी चाहिए । यानी पिछले 6 महीने की बैंक के स्टेटमेंट
4. महिला का अपना कोई बिजनेस हो या फिर नौकरी कर्ता महिला होनी चाहिए
5. आवेदन करता का सिविल स्कोर 750 सोना चाहिए ।
6. आवेदन कर्ता का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड एवं इनकम प्रूफ होना चाहिए ।

 

महिला पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होता है जैसे :-
सबसे पहले कम इंटरेस्ट पर लोन देने वाले बैंक को चुनें ।
संबंधित बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
बैंक के होम पेज पर जाने के बाद पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करें ।
अब आपके सामने पर्सनल लोन से संबंधित कुछ ऑप्शन होंगे उनको भरे जैसे आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर एवं पेनकार्ड नंबर
इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन नजर आएंगे उसमें आपको अपने बिजनेस संबंधित कुछ ऑप्शन मौजूद होंगे । जैसे अगर आप नौकरी करते हैं तो पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप पीडीएफ फाइल के रूप में Upload करें या बिजनेस करते हैं तो बैंक का स्टेटमेंट अपलोड करने को कहा जाएगा उसे अपलोड करें । एवं Apply बटन पर सबमिट कर दें।
इसके बाद बैंक की तरफ से 2 दिनों के अंदर आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगा जिसमें बैंक की तरफ से आपसे कुछ सवाल किए जाएंगे । उनके प्रश्नों के उत्तर सही देने के बाद आपसे आपके बिजनेस संबंधित डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे जिसको देने के बाद आपका Loan Approve कर दिया जाएगा
फिर आपके सेविंग अकाउंट में 7 डेज के अंदर पर्सनल लोन क्रेडिट कर दिया जाएगा

महिला Personal Loan Offline Apply कैसे करें ?

सबसे पहले आप कम इंटरेस्ट पर्सनल लोन देने वाले बैंक को चुने ।
बैंक में अपने पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर और पेनकार्ड के साथ विजिट करें ।
पर्सनल लोन संबंधित फॉर्म को भरे एवं बैंक में जमा करें । साथ में जरूरी डाक्यूमेंट्स को भी जमा करें ।
फॉर्म भरने के बाद बैंक में जमा करने के 7 दिनों के अंदर बैंक से आपको एक कॉल आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा आप की लोन को अप्रूव कर दिया गया है और फिर आपके बैंक अकाउंट में 7 दिनों के अंदर पर्सनल लोन को क्रेडिट कर दिया जाएगा ।
महिला पर्सनल लोन लेने के लिए ब्याज दर कितना लगता है ।
देश के किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक की तरफ से आपको न्यूनतम ब्याज दर 10 परसेंट से शुरू होकर अधिकतम 15 परसेंट तक या उससे ऊपर लगता है ।
अगर आपकी कमाई का जरिया अच्छा है अगर आपका सिविल इसको 750 से ऊपर है तो आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर किसी भी बैंक से Personal Loan मिल जाता है ।
Read More ;-
Conclusion :- Mahilaon Ko Personal Loan Kaise Milega
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Mahilaon Ko Personal Loan Kaise Milega अच्छी लगी होगी इसे आप अपने दोस्तों में रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पर्सनल लोन की जरूरत हो तो बैंक से पर्सनल लोन आसानी से उन्हें मिल जाए । इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो अपने जरुर कमेंट करें हम उसका रिप्लाई देंगे आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment