Mutual Fund क्या है? प्रकार और बेनिफ़िट, कैसे करें शुरुआत? जानें हिंदी में ! Mutual Fund Kya Hai in Hindi

Mutual Fund क्या होता है कितने प्रकार का होता है – संपन्न जानकारी हिंदी में ! Mutual Fund Kya Hai in Hindi

Mutual Fund Kya Hai in Hindi
                              Mutual Fund Kya Hai in Hindi

म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai in Hindi

Mutual Fund Kya Hai in Hindi : एक ऐसा फंड है जिसे एसेंट मैनेजमेंट कंपनीज द्वारा संचालित किया जाता है । जिसे AMC कहां जाता है। म्यूचुअल फंड में बहुत सारे लोग अपना पैसा इन्वेस करते हैं । लोगों द्वारा निवेश किए गए पैसों को म्यूच्यूअल फंड द्वारा शेयर मार्केट बॉन्ड एवं कई जगह पर इन्वेस्ट किया जाता है।
मतलब सरल शब्दों में कहा जाए तो म्यूच्यूअल फंड बहुत सारे लोगों के पैसे से बना एक फंड होता है । जिसे एक फंड मैनेजर द्वारा संचालित किया जाता है जो लोगों के पैसे को सुरक्षित तरीके से अलग-अलग कंपनी में निवेश करता है । जिसमें जोखिम कम होता है और प्रॉफिट ज्यादा होता है । इसे ही म्यूच्यूअल फंड कहा जाता है ।
Mutual Fund के जरिए आप केवल शेयर मार्केट में ही नहीं । बल्कि गोल्ड में भी अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं जहां से आपको काफी अच्छा Profit मिल सकता है ।

AMC ( ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ) क्या होता है ?

एक ऐसी कंपनी जो लोगों द्वारा निवेश किए गए पैसों को विभिन्न जगहों जैसे इक्विटी, बॉन्ड, गोल्ड आदि जगह में निवेश करता है । और इस निवेश से होने वाले फायदे को निवेशकों मैं फोंट यूनिट्स के अनुसार रिटर्न देती है । म्यूचुअल फंड में एक अच्छा फंड मैनेजर लोगों द्वारा निवेश किए गए पैसों को सही जगह पर निवेश करके उससे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करता है जिससे कि लोगों को प्रॉफिट हो सके ।

Mutual Fund कैसे काम करता है ?

म्यूच्यूअल फंड से कमाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें आपको पैसे निवेश करने के लिए ज्यादा रुपयों की जरूरत नहीं पड़ती है । आप कम से कम ₹500 से निवेश करके शुरुआत कर सकते हैं । मान लीजिए अगर आप किसी बड़ी कंपनी के स्टॉक में पैसे निवेश करना चाहते हैं । और उसके स्टॉक की कीमत ₹50000 है तो ऐसे में आप म्यूच्यूअल फंड के जरिए ऐसे कंपनियों में ₹500 से निवेश करके अच्छा रिटर्न ले सकते हैं।

म्यूच्यूअल फंड में ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी लोगों द्वारा जमा किए गए ₹500 को जोड़कर एक मोटी रकम बनाती है । और फिर उस पैसों को बड़ी कंपनी में इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न वापस लाती है । फिर लोगों में उन रिटर्न को उनके पैसों अनुसार वापस दे देती है । जिसके वजह से लोगों को काफी कम नुकसान होता है और प्रॉफिट ज्यादा होता है ।

क्योंकि म्युचअल फंड में पैसे को इन्वेस्ट करना काफी फायदेमंद होता है । अन्य किसी कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट करने के बजाए । क्योंकि अगर आप डायरेक्ट किसी कंपनी के स्टॉक को खरीदते हैं तो आपको उसमें फायदा कम और लॉस ज्यादा हो सकता है । अगर आपको इन्वेस्टिंग का अनुभव ना हो तो । लेकिन म्यूचुअल फंड में जोखिम कम होता है और प्रॉफिट ज्यादा होता है । क्योंकि यह एक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है जो सोच समझकर लोगों के पैसे को अच्छी कंपनी में लगाती है और रिटर्न प्राप्त करती है ।

Mutual Fund कितने प्रकार के होते हैं ?

वैसे तो म्यूच्यूअल फंड कई प्रकार के होते हैं इन्हें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बांटा गया है । लेकिन ज्यादातर लोगों को तीन प्रकार के मिश्रण क बारे में जानकारी होती है
Assets Class के रूप में म्यूच्यूअल फंड तीन प्रकार के होते हैं
  1. Equity mutual fund
  2. Debt mutual fund
  3. Hybrid mutual fund
Structure के रूप में दो प्रकार के मैचुअल फंड
  1. Open Ended Mutual Fund
  2. Closed Ended Mutual Fund
Fund Manage करने के रूप में दो प्रकार के म्युचुअल फंड
  1. Passively Managed Fund
  2. Actively Managed Fund
कुछ अन्य प्रकार के म्यूच्यूअल फंड :-
  • International Fund
  • Exchange Trader Fund
  • Real Estate Fund
  • Gold Fund

Mutual Fund में पैसे लगाने के फायदे :-

1. म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने पर आपको यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है कि आप जिस कंपनी में आपका पैसा लग रहा है । उसकी वर्तमान ग्रोथ क्या है क्या पैसा लगाने से फायदा होगा या नुकसान यह आपको सोचने की जरूरत नहीं पड़ती । क्योंकि यह काम एक फंड मैनेजर द्वारा किया जाता है । जो आपके पैसों को सही जगह लगाकर ज्यादा रिटर्न आपको देता है ।
2. म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें फंड मैनेजर द्वारा आपके पैसों को अलग-अलग सेक्टर व कंपनी में लगाया जाता है । जिससे कि यदि कंपनी को लॉस होता है तो फिर भी आपका ज्यादा नुकसान नहीं होता है । बाकी बची कंपनियों में लगाया हुआ पैसा अच्छा रिटर्न देता है जिसके वजह से आपको प्रॉफिट अच्छा मिलता है ।
3. म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने के लिए आपको ज्यादा रुपयों की जरूरत नहीं पड़ती है । आप कम से कम 500 या ₹1000 से इन्वेस्ट करके SIP कर सकते हैं । इसमें आपको सप्ताहिक मासिक तिमाही या सालाना आधार पर पैसों को निवेश करने का ऑप्शन मिलता है । जिसके वजह से आप बहुत कम समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

Mutual Fund में पैसे कैसे लगाएं ?

म्यूच्यूअल फंड के जरिए पैसे कमाने के लिए आप मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं । बहुत सारी बैंकिंग कंपनियां म्युचुअल फंड के जरिए आपको अपने पैसे को निवेश करने की सुविधा देती है । इसके अलावा अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन या ऑनलाइन द्वारा अपने पैसों को विजुअल फंड में लगाते हैं । तो आपको अपने लगाए हुए पैसों की ट्रैकिंग करने की सुविधा मिलती है कि किस कंपनी में आपका लगाया हुआ पैसा बढ़ रहा है या घट रहा है । यह सभी जानकारी आप मोबाइल एप्लीकेशन पर प्राप्त कर सकते हैं ।
म्यूच्यूअल फंड के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं । म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने से पहले आप म्युचुअल फंड के बड़े निवेशकों के अनुभव को प्राप्त करें उनसे सीखे । इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं किताबें पढ़ सकते हैं । जितने ज्यादा आपके पास म्यूच्यूअल फंड से जुड़ी जानकारी होगी । उतनी जल्दी आप म्यूच्यूअल फंड के जरिए पैसे कमा सकते हैं और आपको लॉस कम से कम होगा ।
Read More :-
Conclusion :- Mutual Fund Kya Hai in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Mutual Fund Kya Hai in Hindi अच्छी लगी होगी इसे आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पैसे कमाने के बारे में नए-नए तरीकों के बारे में पता चले । इसके अलावा म्यूच्यूअल फंड से जुड़ा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment