कौन सा Share लेना चाहिए कमाना है अच्छा मुनाफा तो – इन बातों का ध्यान रखें ! Kon Sa Share Kharide Today in Hindi

कौन सा Share लेना चाहिए – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Kon Sa Share Kharide Today in Hindi

 

Kon Sa Share Kharide Today in Hindi
                       Kon Sa Share Kharide Today in Hindi

कौन से शेयर मैं पैसा लगाना चाहिए – Kon Sa Share Kharide Today in Hindi

Kon Sa Share Kharide Today in Hindi ; जब आप Share Market के बाजार में उतरेंगे तो वहां आपको बहुत सारी कंपनियों के शेयर नजर आएंगे । आखिर उनमें से सबसे ज्यादा बेस्ट शेयर कौन सा होता है । किस कंपनी के शेयर में हम अपने पैसा लगाएं कि हमें लॉन्ग टॉप में अच्छा प्रॉफिट हो सके । ऐसा सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा । क्योंकि एक नए इन्वेस्टर के लिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि उसे किस कंपनी के स्टॉक में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए ।
क्योंकि शेयर मार्केट में NSE और BSE पर लगभग 7000 से भी ज्यादा कंपनीया लिस्टेड है । तो ऐसे में यह जानना मुश्किल हो जाता है कि इनमें से कौन सी कंपनी में पैसा लगाना अधिक फायदेमंद होगा । क्योंकि कुछ कंपनियों में पैसा लगाने पर शॉर्ट टर्म में तो प्रॉफिट हो जाता है लेकिन लॉन्ग टॉप में बहुत नुकसान होता है ।
ऐसे में अगर आप एक नए निवेशक हैं तो आपको किसी भी कंपनी के Stock में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी का Fundamental और Technical Analysis करना पड़ता है । तब जाकर हम एक अच्छे कंपनी में अपना पैसा लगाते हैं तो हमें लॉन्ग टर्म में अच्छा Profit होता है ।

कौन सी कंपनी का Share अच्छा होता है ? – Best Share Kon Sa Hai

अगर आप एक अच्छे कंपनी के स्टॉक में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं और लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं । तो आपको लार्ज कैप या ब्लूचिप कंपनियों के स्टॉक में अपना पैसा लगाना चाहिए । क्योंकि यह कंपनियां टॉप ब्रांड्स के हैं और इनके शेयर थोड़े महंगे होते हैं । जैसे :- TCS, Pidilite, Reliance, Infosys, Hindustan Unilever, Asian Paint इत्यादि जैसे काफी Popular कंपनी है
इनमें पैसा इन्वेस्ट करना काफी फायदेमंद होता है। यह कंपनी हमें लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा देते हैं । इसलिए आपको चाहिए कि आप एक मजबूत कंपनी जिस पर भरोसा किया जा सके उसमें अपना पैसा Invest करें ।
लेकिन इन कंपनीज के शेयर थोड़े महंगे होते हैं जिसकी वजह से जो नए लोग हैं जिनका बजट कम है वह इनका शेयर नहीं खरीद पाते हैं । ऐसे में वह लोग Low Price वाले कंपनीज में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं । जिससे कि उनको शर्ट टर्म में प्रॉफिट तो होता है लेकिन long-term के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है ।
अगर आप लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आप एक मजबूत कंपनी के शेयर को खरीदें जैसे टीसीएस, रिलायंस, d-mart, पिडीलाइट आदि कंपनी के शेयर थोड़े महंगे होते हैं इनका स्टॉक प्राइस ₹5000 से ऊपर ही होता है ।
अगर आप इन कंपनीज के Fundamental और Technical Analysis करेंगे तो आपको यह देखने को मिलेगा की कंपनी काफी समय से अच्छा ग्रोथ कर रही है । इन कंपनी में पैसे लगाने वाले लोगों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है ।
अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए लगभग 5, 10, 20 साल के लिए या उससे ज्यादा सालों के लिए अपना पैसा लगाना चाहते हैं । तो आप ऊपर बताए गए कंपनीज में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं जिससे कि आपको लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा मुनाफा होगा । क्योंकि अन्य जगह जैसे एफडी, म्यूच्यूअल फंड, रियल एस्टेट, बॉन्ड आदि जगहों से आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलता है ।

कम Price वाले Share को क्यों नहीं खरीदना चाहिए ?

आर्थिक मंदी और कोरोना जैसे हालात देश में अगर चल रहे हो तो छोटी कंपनी के स्टॉक में पैसा इन्वेस्ट करना काफी नुकसानदेह हो सकता है । क्योंकि मार्केट में जिन चीजों की डिमांड घट जाती है उनके कंपनी के स्टॉक में पैसा लगाना लॉन्ग टर्म के रूप में सही नहीं होता। इसलिए आप किसी बड़े कंपनी के स्टाफ में पैसा लगाएं जिसका फ्यूचर अच्छा हो ।
क्योंकि छोटे प्राइस वाले स्टॉक कम समय में थोड़ा प्रॉफिट तो दे सकते हैं लेकिन लंबे समय के लिए ठीक नहीं होते । आप किसी भी कंपनी के स्टाफ को खरीदने से पहले उस कंपनी के परफॉर्मेंस को गूगल के जरिए जरूर चेक करें । अगर पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड अच्छा रहा हो तभी उस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करें ।

किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए ?

Stock Market में आपको बहुत सारे लोग या ब्रोकरेज हाउस आपको नए-नए स्टॉप के बारे में बताएंगे उसे खरीदने के लिए कहेंगे । लेकिन आपको ऐसा गलती नहीं करना है । आपको किसी के कहने के अनुसार बिल्कुल भी नहीं चलना है । आप खुद से कंपनी का Technical Analysis और Fundamental Analysis चेक करना है । अगर कंपनी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है तभी आप स्टॉक में पैसा इन्वेस्ट करें।
क्योंकि ब्रोकरेज हाउस के कहने पर अगर आप किसी भी स्टॉक में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो उनका तो कमीशन उन्हें मिल जाएगा । लेकिन आपको प्रॉफिट होगा या लॉस यह कोई तय नहीं कर सकता ।
ऐसे में आपको किसी भी कंपनी के स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस जरूर करना चाहिए ।
  • Fundamental Analysis
1. अगर किसी कंपनी का रेवेन्यू और खर्च मैं ज्यादा अंतर दिख रहा है । मतलब खर्च अगर कंपनी के प्रॉफिट से ज्यादा है तो आपको उस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए ।
2. क्योंकि ऐसी कंपनी जिनमें लॉस ज्यादा दिख रहा हो और प्रॉफिट बहुत कम हो । इसके अलावा उसके खर्चे बहुत ज्यादा हो तो आपको बिल्कुल भी ऐसे स्टॉक में पैसा नहीं लगाना चाहिए ।
3. किसी भी कंपनी का पिछले 5 साल का प्रॉफिट मार्जिन कैसा है इसे जरूर चेक करें ।
4. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 20% से ज्यादा होनी चाहिए ।
5. कंपनी के PE Ratio, PB Ratio, Debt to Equity Ratio के रिपोर्ट को जरूर देखें ।
6. कंपनी का Management Analysis करे ।
7. इसके अलावा कंपनी के Competition Sector और industry को भी एनालिसिस करें ।
  • Technical Analysis
1. Share support और Resistance level को जरूर देखें ।
2. कैंडलेस्टिक पेटर्न्स मूविंग एवरेज आदि को देखें ।
3. इसके अलावा r s i MASD Bollinger bands का रिपोर्ट देखें
इस तरह से आप किसी भी कंपनी का Fundamental Analysis और Technical Analysis करेंगे । तो आपको एक अच्छे कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने में सहूलियत होगी । जिससे आपको लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा Profit देखने को मिलेगा ।

 

Read More ;-

Conclusion :- Kon Sa Share Kharide Today in Hindi

 

तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी Kon Sa Share Kharide Today in Hindi अच्छी लगी होगी । आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें । उन्हें भी शेयर मार्केट के बारे में कंप्लीट जानकारी दें ताकि उन्हें भी फ्यूचर में प्रॉफिट हो सके । इसके अलावा शेयर मार्केट से जुड़े और कुछ सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें । आप हमें टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप पर फॉलो कर सकते हैं हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment