ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है? प्रकार और बेनिफ़िट, कैसे करें शुरुआत? जानें ! Online Trading Kya Hota Hai in Hindi

Trading क्या होता है । ट्रेडिंग कैसे करते हैं – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Online Trading Kya Hota Hai in Hindi । Trading Kaise Kare in Hindi

Contents hide
1 Trading क्या होता है । ट्रेडिंग कैसे करते हैं – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Online Trading Kya Hota Hai in Hindi । Trading Kaise Kare in Hindi
Online Trading Kya Hota Hai in Hindi
        Online Trading Kya Hota Hai in Hindi

 

Online Trading Kya Hota Hai in Hindi : अगर आपने शेयर मार्केट के बारे में सुन रखा है तो आपने Trading के बारे में भी जरूर सुना होगा । आखिर यह ट्रेडिंग क्या है ट्रेडिंग कैसे करते हैं ट्रेडिंग के जरिए पैसे कैसे कमाए जाते हैं । यह सवाल तो आपके मन में जरूर आया होगा । आखिर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्या है ट्रेडिंग कैसे करते हैं ट्रेडिंग के जरिए कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए जाते हैं । इन सभी सवालों के जवाब आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ।

Trading क्या है ? – Online Trading Kya Hota Hai in Hindi

Trading एक एक तरह का किसी कंपनी का Stock होता है जिसे हम कम पैसों में खरीदते हैं और स्टॉक का दाम बढ़ जाने पर हम उसे बेच देते हैं । इसके जरिए हमें मुनाफा होता है जैसे कि शेयर मार्केट में भी आप किसी कंपनी के Stock को खरीदते हैं। तो उस स्टॉक को भी कुछ समय बाद आप बेजते हैं तो आपको मुनाफा होता है । ट्रेडिंग में आपको केवल 1 साल का समय मिलता है जिस दिन आप ट्रेडिंग में किसी स्टॉक को खरीदते हैं । उसके बाद आपको सही समय पर स्टॉक को बेचना होता है इसमें आपको Profit और Loss दोनों हो सकता है ।
सरल शब्दों में कहा जाए तो Share Market लॉन्ग टर्म प्रॉफिट बिजनेस है और Trading एक शॉर्ट टर्म प्रॉफिट Business है ।
Share Market में हम किसी कंपनी के शेयर को खरीदने के बाद काफी लंबे समय तक उसको दाम बढ़ने के बाद बेचकर प्रॉफिट कमाते हैं । और Trading में किसी भी स्टॉक को जिस दिन खरीदते हैं उसके 1 साल के अन्दर प्राइस बढ़ने पर बेच करके पैसे कमाते हैं।

शेयर मार्केट में Trading कैसे किया जाता है ? – Trading Kaise Kare in Hindi

अब हम जाने वाले हैं की शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे किया जाता है । Trading करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Demat Account होना चाहिए । डिमैट अकाउंट के जरिए आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं बेच सकते हैं ट्रेडिंग भी कर सकते हैं । अभी आप Demat Account क्या है डिमैट अकाउंट के जरिए ही आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं । डिमैट अकाउंट के जरिए ही शेयर मार्केट में पैसे लगाए जाते हैं Trading किए जाते हैं ।

Demat Account कैसे खोला जाता है ।

Demat Account आप अपने Bank के द्वारा भी खुलवा सकते हैं या बैंकिंग Application के जरिए भी डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं । खुद से इसके अलावा बहुत सारी थर्ड पार्टी कंपनी है जैसे :- app stock Angel broking इन कंपनी के एप्लीकेशन को आप Google Play Store द्वारा अपने मोबाइल में Install करके डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं । और शेयर मार्केट में पैसे लगाकर कमा सकते हैं इसके अलावा ट्रेडिंग कर सकते हैं ।
Trading के लिए Demat Account खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए ।
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ न्यूनतम डाक्यूमेंट्स होने चाहिए
आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड होनी चाहिए
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड बैंक अकाउंट अनिवार्य है ।
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए नाम पता पैन कार्ड नंबर अकाउंट नंबर आधार नंबर आदि डिटेल्स भरकर डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं ।
बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के माध्यम से डिमैट अकाउंट खोलने पर आपको कुछ हजारों रुपए के बोनस दिए जाते हैं । जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं ।

Trading कितने प्रकार के होते हैं ।

  • Intraday Trading
  • Option Trading
  • Future Trading
  • Swing Trading
Intraday Trading क्या है ?
इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको किसी कंपनी के शेयर को जिस दिन खरीदना होता है उसी दिन बेचना होता है । जिसका समय सुबह 9:15 से शुरू होकर शाम को 3:30 बजे तक रहता है । इस बीच अपने खरीदे हुए शेयर को सही प्रॉफिट पर बेचना होता है । हालांकि आपके शेयर का प्राइस घटेगा की बढ़ेगा यह कंपनी पर डिपेंड करता है । इंट्राडे में अगर आपने सही कंपनी का स्टॉक नहीं खरीदा तो आपको लॉस भी हो सकता है अधिकतर मामलों में लोगों को लॉस होता है ।
वैसे इंट्राडे एक शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग ऑप्शन है अगर आपको इंट्राडे में नॉलेज नहीं है तो आपको लॉस भी हो सकता है । वैसे इंट्राडे मैं आपको ब्लॉक का की तरफ से 5 गुना ज्यादा मार्जिन मिलता है । इंट्राडे में आप कम पैसों से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं । इंट्राडे में ट्रेडिंग करते वक्त कम से कम 5000 से ₹10,000 का इन्वेस्ट कीजिए । जिसमें आपको कभी प्रॉफिट भी हो सकता है तो कभी लॉस भी हो सकता है । इंट्राडे में ट्रेडिंग करने से पहले आपको इसकी थोड़ी बहुत नॉलेज होनी चाहिए । इसके लिए आप बुक्स पढ़ सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं ।
Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ।
इंट्राडे ट्रेडिंग एक शॉर्ट टर्म बिजनेस है इसमें आपको रोज पैसे लगाने होते हैं । और उसी दिन अपने स्टाफ को बेचना होता है जिसमें आपको प्रॉफिट और लॉस दोनों होता है ।
इंट्राडे में पैसे कमाने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए । डिमैट अकाउंट के बाद आप इंट्राडे में ट्रेडिंग कर सकते हैं स्टॉक का सिलेक्शन कर सकते हैं ।
इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको सही स्टाफ को चुनना चाहिए जो पिछले कुछ दिनों से ट्रेड फॉलो कर रही हो जिस का ग्राफ बढ़ रहा हो ।
अगर कोई स्टॉक पिछले कुछ दिनों से लगातार आप ट्रेंड में चल रहा हो तो आप उसके बारे में टेक्निकल एनालिसिस करके सही समय पर सही प्रेस पर खरीद सकते हैं । जिसके द्वारा आप को रोजाना 3 पर्सेंट तक प्रॉफिट मिल सकता है ।
Option Trading क्या है ?
ऑप्शन ट्रेडिंग एक प्रकार से किसी भी स्टॉक का डेरिवेटिव होता है । जिसमें ट्रेडिंग की गई ऑप्शन की उसमें कोई वैल्यू नहीं होती । ट्रेडिंग का वैल्यू स्टॉक के ऊपर नीचे होने पर डिपेंड करता है । सरल शब्दों में कहा जाए तो मान लीजिए कि निफ्टी 50 का रेट इस समय मार्केट में 18,500 है । और आपके अनुमान के मुताबिक अगर निफ्टी का भाव अगले दो हफ्तों में 19,500 होने वाली है तो आप उसे 19,500 में खरीद सकते हैं ।
लेकिन अगर आपके पास फिलहाल इतने रुपए नहीं है । तो आप उसे ऑप्शन ट्रेडिंग के द्वारा 19,500 के कॉल ऑप्शन द्वारा खरीद सकते हैं । इस तरह से अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग द्वारा कॉल ऑप्शन खरीदते हैं तो आपको एक टोकन प्राइस देना होता है । अगर आपके मन मुताबिक संजोग बस दिए हुए समय पर nifty Fifty 19,500 पर जाती है । तो आपने जो टोकन प्राइस दिया है उसकी प्राइस जैसे ही निफ़्टी फिफ्टी 19,500 के पास जाती है तो प्राइस बढ़ जाती है ।
और अगर प्राइस नहीं बढ़ती है तो आपके लगाए हुए ऑप्शन ट्रेडिंग द्वारा पैसे की वैल्यू जीरो हो जाती है । क्योंकि हर एक टोकन प्राइस का वैलिडिटी होता है । आपके खरीदे हुए ऑप्शन ट्रेडिंग के टोकन प्राइस की वैलिडिटी खत्म होने तक अगर ट्रेडिंग वैल्यू बढ़ती है तो आपको प्रॉफिट होता है । अगर नहीं बढ़त तो आपके लगाए हुए पैसे डूब जाते हैं ।
वैसे ऑप्शन ट्रेडिंग में भी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें आपको समय अनुसार सीखना और समझना होगा जैसे कि :- call and pat , option stock price, at the money, out of the money इन सभी के बारे में आपको पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए तभी आपको ट्रेडिंग करनी चाहिए ।
Future Trading क्या है ?
Future Trading में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है इसमें सिर्फ आपको किसी कंपनी के स्टॉक का फ्यूचर लौट खरीदना होता है । जिस को सही समय पर बेचने पर आपको प्रॉफिट होता है। फ्यूचर ट्रेडिंग में स्टॉक के लौट को खरीदने पर आपको काफी कम कीमत में मिल जाता है । जिसे आप कुछ महीने बाद जब आपको लगे कि इसका फ्यूचर प्राइस बढ़ने वाला है । तो उस समय फ्यूचर लौट को आप सेल कर सकते हैं इसमें आपको प्रॉफिट होगा । जिसे शॉर्ट सेलिंग के रूप में भी लोग जानते हैं । फ्यूचर ट्रेडिंग को ज्यादातर स्विंग ट्रेडिंग करने वाले लोगो के द्वारा किया जाता है ।
Swing Trading क्या है ?
स्विंग ट्रेडिंग में आप किसी कंपनी के स्टाक को कुछ हफ्ते या महीने के लिए होल्ड करते हैं । और कुछ समय बाद जब ट्रेड का प्राइस बढ़ता है तो आप उसे सेल कर सकते हैं । अगर प्राइस नहीं बढ़ता है तो आप अपने ट्रेड को होल्ड पर रखे रहते हैं जिससे आपको लास्ट थोड़ा कम होता है । इसे ही स्विंग ट्रेडिंग कहा जाता है ।
Trading कैसे सीखें ?
तो आपने इस तरह से तो जान लिया होगा ट्रेडिंग क्या है कितने प्रकार के होते हैं । अब सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रेडिंग कैसे सीखें क्योंकि यह 1 दिन के सीखने की चीज नहीं है । इसमें आपको काफी समय लग सकता है ट्रेडिंग 2 तरीके से सीखा जा सकता है एक तो बुक्स पढके यूट्यूब पर वीडियो देखकर । इसके अलावा टेक्निकल एनालिसिस द्वारा ट्रेडिंग को समझा जा सकता है । और सबसे जरूरी ट्रेडिंग में आपको चैट को देखने और समझने की जरूरत होती है जिसे टेक्निकल एनालिसिस कहा जाता है ।
कई प्रकार के लोग ट्रेडिंग के बारे में सही जानकारी के लिए ट्रेडर इंडिकेटर का इस्तेमाल करते हैं । और कुछ लोग ट्रेडर प्राइस एक्शन के द्वारा भी ट्रेडिंग करते हैं । वैसे आप को ट्रेडिंग सीखने के लिए बहुत सारी जानकारी को प्राप्त करना होगा जैसे कि :- UP trade down trade lower low lower high जैसे बातों को आप को समझना होगा ।
ट्रेडिंग को समझने के लिए आप कोई कोर्स भी कर सकते हैं । इसके अलावा खुद से कम पैसों द्वारा शुरुआत में ट्रेडिंग खुद से करके समय के साथ अनुभव द्वारा सीख सकते हैं । क्योंकि ज्यादातर लोगों को शुरुआत में ट्रेडिंग के दौरान लॉस होता है यह सच्चाई है । क्योंकि ट्रेडिंग के द्वारा पैसे कमाने में काफी समय लगता है जो अनुभव के साथ ही सीखा जा सकता है ।
Trading और Investment में अंतर :-
ट्रेडिंग में आपको बहुत कम पैसा लगाना होता है बहुत कम समय के लिए इसमें आप बहुत कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । लेकिन इसमें ज्यादा जोखिम भरा होता है । इसमें ज्यादातर लोगों का पैसा डूब जाता है । ट्रेडिंग एक तरह से शॉर्ट टर्म बिजनेस है । जिसमें कम पैसे और कम समय के द्वारा ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है और ज्यादा लॉस भी हो सकता है ।
इन्वेस्टमेंट एक long-term बिजनेस है इसमें आप किसी कंपनी के स्टाफ को खरीदते हैं । जिसे आप कुछ सालों तक इंतजार करने के बाद जब कंपनी के स्टॉक की प्राइस बढ़ जाती है । तब आप उसे बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाते हैं इसमें रिस्क थोड़ा कम होता है । इसमें इन्वेस्टमेंट के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है और लंबे समय तक के लिए इन्वेस्टमेंट करना होता है । तभी आपको प्रॉफिट मिलता है ।
Trading में सफल होने के लिए किन कन बातों का ध्यान रखना चाहिए
1. अगर आप ट्रेडिंग में सफल बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको psychology पर ध्यान देना चाहिए । यदि सही से psychology पर ध्यान दिया जाए तो आप एक सफल ट्रेलर बन सकते हैं।
2. एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको रिस्क मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए कभी भी अपना पूरा पैसा ट्रेडिंग में नहीं लगाना चाहिए । कम बजट के अनुसार कम रिस्क लेते हुए ट्रेडिंग करना चाहिए जिससे कि लॉस्ट कम हो और प्रॉफिट ज्यादा हो सके ।
3. शुरुआत में ट्रेडिंग करते वक्त प्रॉफिट को ध्यान में ना रखें क्योंकि ट्रेडिंग को सीखने और समझने में समय लगता है । अगर आप यह मानते चले कि इसमें हमें थोड़ा लॉस भी हो सकता है । तो आप रिस्क मैनेजमेंट को अच्छी तरीके से समझ सकेंगे । क्योंकि शुरुआत में अगर आप कम पैसों से ट्रेडिंग करेंगे तो कुछ समय बाद आप यह जान सकेंगे कि कहां ट्रेडिंग करने में हमें लॉस हो सकता है और कहां करने में हमें प्रॉफिट होगा । जो कि समय के साथ आप सीख जाएंगे इसलिए कम पैसों के साथ ही ट्रेनिंग की शुरुआत करें ।
4. अगर आप ट्रेडिंग में सफल होना चाहते हैं तो आप ट्रेडिंग से जुड़ी किताबों को पढ़ें वीडियोस को देखें । एक सफल ट्रेडर्स से उनके अनुभव को सीखे और समझे जिससे आप बहुत जल्दी एक सफल ट्रेडर बन जाएंगे ।
5. एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको चाहिए कि आप सबसे पहले म्यूच्यूअल फंड से शुरुआत करें । उसके बाद स्टॉक मार्केट पर काम करें फिर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करें । क्योंकि सबसे ज्यादा शुरुआत में नुकसान ट्रेडिंग करने वालों को ही होता है। ट्रेडिंग को समय के साथ सीखा और समझा जा सकता है।
6. एक सबसे जरूरी बात बहुत सारे लोग दूसरों से उधार लेकर या बैंक से लोन लेकर ट्रेडिंग करते हैं । जिससे कि उनको बहुत ज्यादा लॉस हो सकता है । आप यह गलती बिल्कुल भी ना करें आप अपनी कमाई अनुसार ही कम पैसों के साथ ट्रेडिंग को सीखें और धीरे-धीरे आगे बढ़े समय के साथ आप एक सफल ट्रेडर बन जाएंगे और बहुत अच्छा प्रॉफिट कमाना सीख जाएंगे ।
Liquid Stock क्या है ?
Liquid Stock में आप किसी भी कंपनी के शेयर को कितनी जल्दी खरीदते हैं स्टॉक को बेचते हैं इसे ही लिक्विड स्टॉक कहा जाता है । मान लीजिए कि आपने किसी कंपनी के शेयर को ₹200 में खरीदा और 60 मिनट के बाद उस शेयर का प्राइस ₹250 हो गया और आपने उसे बेच दिया । तो इसे ही कंपनी का लिक्विड स्टॉक कहा जाता है । लिक्विड स्टॉक में सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि आप जब चाहे तब उसे बेचकर पैसे वापस ले सकते हैं इसमें आपको प्रॉफिट और लॉस दोनों ही होता है ।
Margin Trading क्या है ?
Margin Trading में आप का पैसा जो ब्रोकर के पास पहले से मौजूद है उससे ज्यादा का ट्रेडिंग कर सकते हैं । मतलब मार्जिन ट्रेडिंग में आप अपने पास मौजूद पैसे से ज्यादा रुपए का ट्रेडिंग कर सकते हैं । इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको मार्जिन ट्रेडिंग का ऑप्शन मिलता है ।
Delivery Trading क्या है ?
Delivery Trading का मतलब होता है आपने जिस स्टॉक को खरीदा है उसे आप आज नहीं बेचना चाहते आप उसे डिलीवरी के दिन भेज सकते हैं । डिलीवरी ट्रेडिंग के खरीदे हुए स्टॉक में आपको एक निश्चित समय मिलता है । उस समय के खत्म होने पर आप अपने स्टाफ को बेच सकते हैं।
ट्रेडिंग के नुकसान क्या है ? – Trading ke nuksan kya hai
Trading में शुरुआत करने वालों को ज्यादातर शुरुआत में नुकसान का सामना करना पड़ता है इससे ट्रेडिंग करने वाले को मेंटल प्रेशर बढ़ता है। क्योंकि ट्रेडिंग में जितनी जल्दी ज्यादा पैसे कमाए जाते हैं उतनी ही जल्दी से हमारा सारा पैसा डूब भी जाता है । इसलिए ट्रेडिंग में आने वाले लोगों को शुरुआत में नुकसान का अनुभव करना पड़ता है। और कुछ सालों में जब वह ट्रेडिंग को बेहतर तरीके से समझ जाते हैं तब जाकर उन्हें ट्रेडिंग करने में प्रॉफिट होता है ।
Trading से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
ट्रेडिंग में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो । इसमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता है तो बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है यह आप पर डिपेंड करता है । कि आप कितने कम पैसों से ट्रेडिंग की शुरुआत करते हो और सीखते हो । जब आपको ट्रेडिंग करने में कुछ सालों का अनुभव हो जाए तब आप ज्यादा पैसे लगाकर ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हो ।
Read More ;-
Conclusion :- Online Trading Kya Hota Hai in Hindi – Trading Kaise Kare in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी Online Trading Kya Hota Hai in Hindi । Trading Kaise Kare in Hindi अच्छी लगी होगी आप इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें उन्हें भी पैसे कमाने के नए तरीकों के बारे में बताएं । इसके अलावा स्टॉक मार्केट से जुड़ा कोई और सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment