कार इंश्योरेंस क्या है: इसकी परिभाषा, प्रकार और बेनिफ़िट जाने हिंदी में ! Car Insurance Kya Hota Hai in Hindi

Car Insurance क्या होता है ? संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Car Insurance Kya Hota Hai in Hindi

Car Insurance Kya Hota Hai in Hindi
                       Car Insurance Kya Hota Hai in Hindi

 

Car Insurance Kya Hota Hai in Hindi

Car Insurance Kya Hota Hai in Hindi : आज के समय में हर किसी के लिए बहुत जरूरी हो गया है । क्योंकि देश में आए दिन दुर्घटना होती रहती है या फिर कई बार ऐसा होता है कि कार को चोरी कर लिया जाता है । ऐसे में कार की जो नुकसान होती है उसकी भरपाई Insurance द्वारा ही किया जाता है । क्योंकि कार कोई सस्ती वस्तु नहीं है यह बहुत ही महंगी होती है । इसलिए अगर आपने कार का इंश्योरेंस कराया है तो आपको पता होगा कि कार इंश्योरेंस क्या होता है । अगर आपने कभी कार नहीं लिया है और कार लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि कार इंश्योरेंस क्या होता है । आज इस आर्टिकल में हम आपको Car Insurance से जुड़ी सारी जानकारियां देंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Car Insurance क्या होता है ? – Car Insurance Benefits in Hindi

Car Insurance में कार को किसी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कार के एक्सीडेंट और कार के गुम हो जाने को लेकर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा वित्तीय रूप से राशि प्रदान की जाती है। इस प्रकार के इंश्योरेंस को मोटर इंश्योरेंस के रूप में भी जाना जाता है ।
यदि आपकी कार सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है या किसी के द्वारा चोरी कर ली जाती है । तो ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा इंश्योरेंस की गई कार्य के नुकसान और चोरी हो जाने पर जो भी नुकसान होता है उसको कवर किया जाता है ।
भारत में कुछ इंश्योरेंस कंपनी है कार्य कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके रखती है । और जब कोई नया कार खरीदना है तो उसे ऑफर के तहत कार इंश्योरेंस दी जाती है ।

Car Insurance कितने प्रकार के होते हैं ?

भारत में निम्न रूप से दो प्रकार की कार इंश्योरेंस होती है ।
1. कंप्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस Comprehensive Car Insurance
Comprehensive Car Insurance में कार के ड्राइवर या कार में बैठे अन्य यात्रियों की मौत या घायल होने पर और कार द्वारा किसी थर्ड पार्टी के मोटर वाहन या संपत्ति के नुकसान को कवर किया जाता है । यह इंश्योरेंस थर्ड पार्टी के नुकसान के कवर के साथ-साथ इंसुरेंस की गई कार को भी कवर करता है ।
2. थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस Third Party Car Insurance
Third Party Car Insurance में कार द्वारा किसी और व्यक्ति के वाहन के नुकसान और व्यक्ति के घायल होने पर जो नुकसान होता है उसको कवर किया जाता है । वैसे भारत में मोटर वाहन अधिनियम के तहत सड़क पर चलने वाले सभी प्रकार के मोटर वाहन का इंश्योरेंस अनिवार्य है । जिसे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कहा जाता है । अगर आपने कोई कार ले रखी है तो आपके पास निश्चित रूप से थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस होना जरूरी है । क्योंकि अगर आपकी कार के द्वारा किसी और का नुकसान जो भी होता है उसे इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कवल किया जा सकता है ।

Car Insurance में क्या-क्या कवर किया जाता है । Car Insurance Me Kya Kya Cover Hota Hai in Hindi

कार की नुकसान : यदि आपकी कार सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है । या प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान होता है या चोरी हो जाती है तो ऐसे में जो भी नुकसान होता है उसक कवर किया जाता है ।
थर्ड पार्टी नुकसान : यदि आपके एक कार का इंश्योरेंस हो जाता है तो आपके कार द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के कार बाइक के नुकसान एवं व्यक्ति के घायल होने की स्थिति में जो भी नुकसान होता है उसे इंश्योरेंस कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता है ।
एक्सीडेंटल चोट : यदि आपकी कार से किसी को कोई चोट आती है । या फिर आपको भी जो चोट आती है ऐसे में एक्सीडेंट होने में अस्पताल का जो भी खर्चा होता है उसे इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कवर किया जाता है ।
मृत्यु होने की स्थिति में : यदि आपके कार में मौजूद ड्राइवर या बैठे हुए किसी और सवारी की मृत्यु होती है । तो उस मृत्यु हुए व्यक्ति के परिवार के सदस्य को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाता है ।

Car Insurance में क्या कवर नहीं किया जाता है ?

शराब पीने या अन्य प्रकार के रसीले पदार्थों का सेवन करके कार चलाने पर हुए नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी नहीं करती है ।
अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार चलाते हैं और आपके कार द्वारा जो भी नुकसान होता है तो उसे कवर नहीं किया जाता है ।
अगर आप अपनी मर्जी से अपने कार का नुकसान करते हैं जोकि जांच में पता चल जाता है । तो ऐसी स्थिति में आपको कोई भी मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी द्वारा नहीं दिया जाता है ।
कार का इंश्योरेंस कराने पर कुछ नियम व शर्तें हैं उनको सही से पालन नहीं करने पर हुए नुकसान को कवर नहीं किया जा सकता है ।
यदि आप अपने कार को किसी दूसरे पर्सन को बेच देते हैं और अपना बीमा ट्रांसफर उस व्यक्ति का नाम नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में कार के द्वारा हुई नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा नहीं की जाती है ।
कार इंश्योरेंस कराने के फायदे । Car Insurance Benefits in Hindi
कार इंश्योरेंस कराने के बाद कार के एक्सीडेंट में होने वाले नुकसान जैसे व्यक्ति की मृत्यु या विकलांगता होने की स्थिति में कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाता है ।
कर के द्वारा किसी अन्य वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर या व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाता है ।
No Claim Bonus : मान लीजिए कि आपने अपने कार का इंश्योरेंस करा रखा है और कार इंश्योरेंस कराने के बाद कार इंश्योरेंस की जो भी अवधि है । उस दौरान तक आपने कोई भी क्लेम इंश्योरेंस कंपनी को नहीं किया तो फिर ऐसी स्थिति में आपको इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बोनस दिया जाता है । जिसे नो क्लेम बोनस कहा जाता है । इस बोनस में आपको इंश्योरेंस को रिन्यू कराने के वक्त आपके प्रीमियम को कम किया जाता है ।
कई सारी इंश्योरेंस कंपनी का कार सर्विसिंग गैराज के साथ कॉन्ट्रैक्ट होता है । जहां पर आप अपने कार को फ्री में सर्विस करा सकते हैं ।

ऐडऑन सर्विस : आप अपने कार के इंश्योरेंस कराने के वक्त कई सारी एड आन इंश्योरेंस ले सकते हैं जिसमें वैकल्पिक तौर पर जीरो डेप्रिसिएशन , रोड सइड असिस्टेंट , रिप्लेसमेंट आदि को कवर किया जाता है ।

Read More :-

Conclusion :- Car Insurance Kya Hota Hai in Hindi 

तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी Car Insurance Kya Hota Hai in Hindi अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें उन्हें भी इंश्योरेंस के बारे में जानकारी अवश्य दें । इसके अलावा अन्य किसी सवाल के जवाब के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं । हमारे ब्लॉक के साथ जुड़े बनाने के लिए आप हमें सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम चैनल पर फॉलो कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment