EMI नहीं चुकाने का मतलब है अपने आपको एक बड़े मुसीबत में डालना । बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो बैंक से लोन तो ले लेते हैं । लेकिन सही समय पर ई एम आई नहीं चुका पाने की स्थिति में उनके ऊपर कर्ज बढ़ते चला जाता है । बैंक इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर उनके लोन अमाउंट को कई गुना बढ़ा देती है । Personal Loan Nahi Bhara To Kya Hoga
फिर व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबता ही चला जाता है जो अमाउंट उसने लोन लिया था । उसका कई गुना अमाउंट बढ़ जाने पर व्यक्ति को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । Unsecured Loan Nahi Bhara To Kya Hoga
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि यदि आपने बैंक से लोन लिया है । अगर आप सही समय पर ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो आपको किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बैंक आपसे किस तरह अपना पैसा वसूलते है सभी बातों को जानेंगे ।
EMI क्या होता है ? – EMI Nahi Chukane Par Kya Hota Hai
ई एम आई का फुल फॉर्म Equated Monthly Installment होता है। इसे संक्षेप में EMI कहा जाता है । आमतौर पर इसे किस्त भी कहा जाता है ।
बैंक द्वारा लोन लेने वाले व्यक्ति को हर महीने एक निश्चित तारीख को लोन अमाउंट का एक निश्चित राशि बैंक में जमा करना होता है इसे ही EMI कहा जाता है ।
EMI नहीं चुकाने पर क्या क्या होता है ?
सबसे पहले बैंक के एजेंट लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन डिफॉल्ट करने पर कॉल करेंगे और लोन अमाउंट Repayment करने के लिए कहेंगे ।
फिर भी व्यक्ति के लोन नहीं चुकाने पर उसे नोटिस भेजेंगे ।
यदि व्यक्ति नोटिस का जवाब नहीं देता है तो बैंक व्यक्ति को डिफॉल्टर घोषित कर देती है ।
जिसके वजह से व्यक्ति का सिविल इसको खराब होता चला जाता है ।
फिर भविष्य में देश के किसी भी बैंक से व्यक्ति को लोन अप्रूव नहीं होता है यानी उसे कोई भी लोन नहीं दिया जाता है ।
यदि व्यक्ति ने Secured Loan लिया है यानी कोई प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन लिया है तो बैंक उस व्यक्ति को फिर से नोटिस भेजती है । लोन अमाउंट रीपेमेंट करने के लिए अगर व्यक्ति फिर भी नहीं देता है तो बैंक व्यक्ति को कानूनी नोटिस भेजती है ।
फिर कोर्ट के आदेश पर लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन चुकाने के लिए समय दिया जाता है ।क्षफिर भी व्यक्ति अगर टाइम पर लोन नहीं चुका पाता है तो उसके प्रॉपर्टी को नीलाम कर दिया जाता है । निलामी में जो पैसा मिलता है उससे बैंक अपना लोन अमाउंट वसूल करती है ।
नीलामी के बाद बैंक अपना सारा पैसा वसूल कर देती है फिर जो नीलामी में पैसा बचता है उस पैसे को लोन लेने वाले व्यक्ति को दे देती है ।
यदि आपने कोई UnSecured Loan बैंक से लिया है ऐसी स्थिति में बैंक को लोन नहीं चुकाने पर आपको अदालत जेल भेज सकती है ।
आपका सिविल स्कोर प्रभावित हो जाएगा
यदि आप बैंक से कोई पर्सनल लोन लेते हैं और उसका ईएमआई टाइम पर नहीं छुकाते हैं तो बैंक आपके सिबिल स्कोर में डिफॉल्टर घोषित कर देगी । जिसकी वजह से आपको भविष्य में किसी भी और बैंक से लोन नहीं मिलेगा । क्योंकि कोई भी बैंक आपको लोन देने से पहले आप के सिविल इसको को चेक करेगी ।
सिबिल स्कोर चेक करते ही किसी भी बैंक को यह आसानी से पता चल जाएगा अपने पूर्वकाल ने किसी बैंक से लोन लिया है या नहीं और अपने टाइम पर बिल पेमेंट किया है या नहीं यह सारी बातें बैंक को आपके पैन कार्ड के माध्यम से आसानी से पता चल जाती है । इसलिए कभी भी बैंक का ई एम आई डिफल्ट ना करें टाइम पर ही पेमेंट करें।
आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा
यदि आप बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपको लोन लेने से पहले आपको यह पता होनी चाहिए कि आपकी आमदनी कितनी है । अगर आप बैंक के ईएमआई को टाइम पर चुकाने की स्थिति में है आपकी आमदनी हर महीने उठती हो जाती है । जिसके जरिए आप अपने रोजमर्रा के खर्चों को निकालकर बैंक का एमआई टाइम पर चुका सकते हैं । तभी आप बैंक से लोन ले अन्यथा आप को बहुत सारी मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।
कई लोग अपना प्रॉपर्टी गिरवी रखकर बैंक से लोन ले लेते हैं और टाइम पर रीपेमेंट ना करने की वजह से उनका प्रॉपर्टी बैंक नीलाम कर देता है जिसकी वजह से उनके परिवार के लोग भी घर से बेघर हो जाते हैं और स्थिति बद से बदतर हो जाती है इसीलिए कभी भी बैंक से लोन तभी लें जब आपकी आमदनी अच्छी खासी हो आप बैंक को टाइम पर ही पेमेंट कर सकते हो तभी बैंक से कोई भी पर्सनल लोन ले ।
आपकी प्रॉपर्टी नीलाम हो जाएगी
अगर आपने बैंक से सिक्योर्ड लोन ले रखा है तो ऐसे में आप की प्रॉपर्टी बैंक के पास गिरवी होती है । और अगर आप टाइम पर बैंक को लोन अमाउंट रीपेमेंट नहीं करेंगे तो आप की प्रॉपर्टी बैंक नीलाम कर के अपने लोन अमाउंट को रिकवर करती है ।क्षजिसकी वजह से आपको कई सारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
इसके अलावा अगर आपने अनसिक्योर्ड लोन ले रखा है तो इसमें तो आपका कोई प्रॉपर्टी बैंक में गिरवी नहीं रखना पड़ता है । लेकिन आपको लोन अमाउंट नहीं चुका पाने की स्थिति में अदालत द्वारा आप को जेल भेजा जा सकता है इस बात को भी ध्यान में रखें ।
आपका गारंटर भी बुरी तरह प्रभावित होगा
कई बार लोग किसी दूसरे व्यक्ति को गारंटर बनाकर बैंक से लोन लेते हैं ।क्षजिसमें गारंटर बने व्यक्ति के प्रॉपर्टी के पेपर्स भी बैंक में गिरवी होते हैं ऐसी स्थिति में अगर आप लोन टाइम पर नहीं चुकाते हैं तो आपको तो परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ही और आपके साथ गारंटर बने हुए व्यक्ति को भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । इसलिए कभी भी आप बैंक से लोन तभी ने जब आप की आमदनी अच्छी खासी हो आप बैंक को रीपेमेंट करने की स्थिति में हो तभी बैंक से कोई भी लोन ले ।
बैंक के एजेंट आपको लोन अमाउंट रिकवरी के लिए हस्तक्षेप करेंगे ।
लोन अमाउंट डिफॉल्ट करने की स्थिति में बैंक द्वारा सबसे पहले आपको कॉल करके रीपेमेंट करने को कहा जाता है । फिर भी अगर आप टाइम पर रिपेमेंट नहीं करते तो बैंक द्वारा आपको बार बार कॉल किया जाता है आपके साथ मिसबिहेव किया जाता है और साथ में आपके घर पर भी बैंक के एजेंट आते हैं और आपसे लोन रिकवरी के लिए आपको कई तरीके से मेंटली परेशान करते हैं ।
ऐसे में आपके आसपास के लोग भी आपको गलत नजरों से देखने लगते हैं आपका मान सम्मान समाज में घटने लगता है । जब बैंक के एजेंट Recovery के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति के घर आते हैं तो व्यक्ति बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाता है । उसकी मानसिक स्थिति भी खराब होने लगती है । इसलिए आप कभी भी यह गलती बिल्कुल भी ना करें आप कोई भी लोन बैंक से लेते हैं तो उसे टाइम पर चुका है । अगर आप की आमदनी अच्छी खासी नहीं है तो आप कभी भी किसी भी बैंक से कोई भी लोन लोन ले ।
आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
बैंक हर तरीके से आपस लोन रिकवरी के लिए आपको कॉल करती है
नोटिस भेजती है वसूली करने के लिए बैंक से जो बन पड़ता है वह सभी कार्य बैंक करती है । लेकिन फिर भी आप बैंक कोरोनावायरस भी पेमेंट नहीं करते हैं तो बैंक फाइनली आपको कोर्ट का नोटिस भेजती है। कोर्ट में आपको हाजिर होना होता है आपको बताना होता है आप क्यों बैंक को लोन रीपेमेंट नहीं कर पाते हैं ।
ऐसे में आपको उस समय दिया जाता है लोन रीपेमेंट करने के लिए फिर भी अगर आप प्रीपेमेंट नहीं करते हैं तो आपके प्रॉपर्टी को नीलाम कर दिया जाता है । जिसके द्वारा बैंक अपना लोन अमाउंट रिकवर करती है यह स्थिति बहुत खराब होती है । अगर आपके पास एक ही प्रॉपर्टी है जिसमें वह रहता है तो उसे और उसके परिवार को घर से बेघर होना पड़ता है तथा जेल भी जाना पड़ता है । जेल जाने की स्थिति खासकर अनसिक्योर्ड लोन लेने पर ही बनती है ।
Conclusion :- EMI Nahi Chukane Par Kya Hota Hai । Unsecure Loan Nahi Bhara To Kya Hoga
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Personal Loan Nahi Bhara To Kya Hoga अच्छी लगी होगी आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी ईएमआई नहीं चुका पाने की बारे में जानकारी हो और वह किसी परेशानी में ना पड़े । इसके अलावा लोन संबंधित कोई और सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें हम उसका रिप्लाई देंगे आपका धन्यवाद ।
Post Views:123
2 thoughts on “Personal Loan EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है ?– संपूर्ण जानकारी हिंदी में । Personal Loan Nahi Bhara To Kya Hoga”
2 thoughts on “Personal Loan EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है ?– संपूर्ण जानकारी हिंदी में । Personal Loan Nahi Bhara To Kya Hoga”