Aadhar Card से Loan कैसे लें – जानें प्रक्रिया और ब्याज दरें ज़रूरी दस्तावेज क्या है । Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Aadhar Card से Loan कैसे लें – संपूर्ण जानकारी हिंदी में । Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Aadhar Card Se Loan Kaise Le

 

आजकल देश में महंगाई इस कदर चुकी है कि हर किसी के लिए जीवन यापन करना इतना आसान नहीं रह चुका है आज हर काम के लिए हमें पैसों की जरूरत पड़ती है । अगर आपके घर में शादी विवाह हो या बच्चों के पढ़ाई को लेकर हो या कॉलेज के बाद की पढ़ाई हो तो ऐसे में हमें एकमात्र उपाय दिखाई देता है किसी बैंक से Personal Loan लेकर अपने जरुरत को पूरा करें । Aadhar Card Se Loan Kaise Le

ऐसे में सवाल बनता है कि कोई भी बैंक आपको पर्सनल लोन या एजुकेशन लोन या किसी भी तरह का Loan आपको तभी दे सकती है जब आप की अच्छी खासी इनकम हो । ऐसे में आपको बैंक को यह प्रूफ देना पड़ता है कि आप अच्छी खासी इनकम करते हैं । आप सैलरी पर्सन है या आप बिजनेस करते हैं । और बैंक में अच्छी खासी लेनदेन करते हैं इन सभी आधार पर ही आपको बैंक की तरफ से लोन अप्रूव किया जाता है ।

Aadhar Card से Loan कैसे लें ? – Aadhar Card Se Loan Kaise Le

ऐसे में अगर आपको तत्काल कुछ पैसों की जरूरत हो तो आप ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से Finance Application की जरिए Loan ले सकते हैं इन मैं आपको कुछ Documents जरुरत पड़ती है जैसे आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
आप केवल Aadhar Card के माध्यम से लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं साथ में आपको Pan Card की भी जरुरत पड़ेगी ।
आधार कार्ड से केवल आपकी आइडेंटिटी एड्रेस प्रूफ पहचान की जाती है । लेकिन पेन कार्ड की माध्यम से आपके बैंक डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त होती है । आपके पिछले लोन या इनकम टेक्स के बारे में जाना जाता है इसलिए पेनकार्ड हर हर में जरूरी होता है ।

Personal Loan देने वाले Apps :-

  • ICICI Mobile
  • IDFC First Bank
  • SBI YONO
  • Paytm
  • Kreditbee
  • Slice super
  • MoneyTap
  • Paysense
  • SmartCoin
  • Money view

Personal Loan लेने की पात्रता क्या-क्या है ?

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए
  3. आपका अपना सेविंग अकाउंट होना चाहिए
  4. आपके पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड होना चाहिए
  5. आप पिछले 6 महीने से बैंक में अच्छी खासी लेन-देन कर रहे हो
  6. पिछले 6 महीने की बैंक की स्टेटमेंट
  7. आपका सिविल कोर्ट 750 होना चाहिए
  8. आपके नाम पर पहले का कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए
  9. आपका बिजनेस डीटेल्स या सैलरी स्लिप

Aadhar Card से लोन Apply कैसे करें ?

ऊपर की ओर बताए गए किसी भी एक लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन गूगल प्ले स्टोर की Help से इंस्टॉल करें ।
अब एप्लीकेशन को ओपन करें एवं उसमें अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल, एड्रेस पासवर्ड डालकर नया अकाउंट बनाएं ।
अकाउंट बनने के बाद Loan सेक्शन पर क्लिक करें एवं पर्सनल लोन ऑप्शन को सिलेक्ट करें ।
सामने आपसे नाम पता मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर एवं पैन कार्ड नंबर एवं बिजनेस डिटेल्स पूछा जाएगा उन सभी डिटेल्स को भरें एवं सबमिट पर क्लिक करें ।
उसके बाद आपके सामने लोन अमाउंट की जानकारी दी जाएगी आपको कितने का पर्सनल लोन अप्रूव हुआ है ।
साथ में आपको emi मंथली डेट के बारे में बताया जाएगा एवं इंटरेस्ट रेट के बारे में भी बताया जाएगा ।
अगर आप बताए गए लोन अमाउंट से सहमत है तो उसे अपने सुविधा अनुसार सेलेक्ट करें एक निश्चित अमाउंट उसके बाद नेक्स्ट करें ।
फिर आपसे आपका बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड आदि पूछा जाएगा उसे भरे एवं सबमिट पर क्लिक कर दें ।
उसके बाद अगले 24 से 48 घंटों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं एवं साथ में आपको ईमेल और मैसेज के माध्यम से आप की लोन अप्रूवल के बारे में बताया जाएगा ।
Conclusion :- Aadhar Card Se Loan Kaise Le
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Aadhar Card Se Loan Kaise Le अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी पर्सनल लोन लेने में आसानी हो इसके अलावा लोन संबंधित कोई और सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें उसका रिप्लाई देंगे आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment