बिना नौकरी के Loan कैसे मिलेगा ? जानें प्रक्रिया और ब्याज दरें ज़रूरी दस्तावेज क्या है । Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega

बिना नौकरी के Loan कैसे मिलेगा ? – Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega

 

Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega in Hindi
Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega in Hindi

 

आज अगर आपको Personal Loan की जरूरत हो तो आपको देश के किसी भी बैंक से पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है । Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega कुछ बैंक आपको बगैर किसी सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन की सुविधा देते हैं तो वहीं कुछ बैंक की एप्लीकेशन ऐसे भी हैं जो आपसे सैलरी स्लिप मांगते हैं ।

सैलरी स्लिप का मतलब होता है अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं या सरकारी विभाग में कर्मचारी है तो आपको जो मंथली सैलरी मिलती है । उसके एक्नॉलेजमेंट को सैलरी स्लिप कहां जाता है ।
लेकिन हम यहां आपको बताएंगे कि आप अगर पर्सनल लोन बगैर सैलरी स्लिप के कैसे ले सकते हैं ।
अगर आपको देश के किसी भी बैंक से पर्सनल लोन अप्रूव कराना चाहते हो तो आपको एक बात समझना होगा कि कोई भी बैंक आपको पर्सनल लोन तभी अप्रूव करती है जब आप अच्छे खासे आमदनी करते हो ।
कोई भी बैंक पर्सनल लोन अप्रूव करने से पहले आपके बैक अकाउंट को देखते है आपके बैंक डिटेल्स यानी बैंक स्टेटमेंट को चेक करती है कि आप मंथली कितना कमाते हैं बैंक में कितना लेन देन करते हैं इसी आधार पर आपको पर्सनल लोन सुविधा दी जाती है ।

बगैर नौकरी या सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन कैसे लें । Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कोई भी बैंक आपको पर्सनल लोन तभी अप्रूव करती है जब आप अच्छी खासी Income करते हो लेकिन अगर आप कोई नौकरी नहीं करते हैं यदि आपका कोई Business नहीं है तो फिर आप Personal Loan कैसे ले सकते हैं ।

बैंक Personal Loan अप्रूव करने से पहले क्या क्या देखती है ?

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए
  • आपके पास पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • आपका इनकम स्रोत होना चाहिए
  • आपका शिविर स्कोर कम से कम 750 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • देश की किसी भी बैंक में आपका सेविंग अकाउंट होना चाहिए
  • पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए
बगैर सैलरी स्लिप के इन दो तरीके से पर्सनल लोन अप्रूव करा सकते हैं ।
नीचे की तरफ हमने आपको 2 तरीके बताए हैं जिनके माध्यम से आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन अप्रूव करा सकते हैं । अगर आप कोई जॉब नहीं भी करते हैं फिर भी आप इसे बताए गए हैं तरीकों को फॉलो करेंगे तो आप बहुत ही कम समय में किसी भी बैंक से पर्सनल लोन अप्रूव करा सकते हैं ।
1. अपने बैंक अकाउंट में अच्छे-खासे लेनदेन करें ।
इसी भी बैंक से आपको लोन तभी मिलता है जब आप अपने सेविंग अकाउंट में अच्छी खासी लेन-देन करते हैं । मान लीजिए आप कोई नौकरी नहीं करते हैं या फिर कोई बिजनेस भी नहीं करते हैं । ऐसी स्थिति में आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन कैसे अप्रूव करा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको चाहिए कि आप किसी सी बड़े बैंक में जैसे एसबीआई या icici बैंक में एक सेविंग अकाउंट खुलवाएं
जब आप एक सेविंग अकाउंट बैंक में खुलवा लेते हैं तब उसमें आप अपने परिवार के सदस्य से कुछ पैसे लेकर अपने अकाउंट में डाले और अगले महीने फिर उसको निकालकर जिसका है उसको लौटा दे । इस तरीके से अपने सेविंग अकाउंट में परिवार के किसी भी सदस्य का पैसा जमा करें और निकाल दें बार-बार 6 महीने तक लेनदेन करते रहने से आपके अकाउंट में एक अच्छी खासी ट्रांजैक्शन डीटेल्स Show होने लगेगी
जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन के लिए किसी भी बैंक में जब अप्लाई करेंगे तो बैंक आपके सेविंग अकाउंट को चेक करेगी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को चेक करेगी और उसमें आपका अच्छा खासा ट्रांजैक्शन देखकर वह आपको पर्सनल लोन आसानी से अप्रूव कर देगी ।
यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य का पैसा अपने अकाउंट में लेन-देन नहीं कर सकते तो आप अपने दोस्तों से पैसे लेकर अपने अकाउंट में डाल कर अगले महीने उन्हें वापस लौटा दे । इस तरीके से आप अपने अकाउंट को अच्छी खासी लेन देन हिस्ट्री बनाएं । जिसकी वजह से आपको किसी भी बैंक से बहुत ही आसानी से लोन अप्रूव हो जाएगा ।
क्योंकि बैंक को केवल आपके अकाउंट के लेनदेन हिस्ट्री से मतलब होता है तभी वह आपको पर्सनल लोन अप्रूव करती है । बैंक को यह पता नहीं चल पाता है कि आपके अकाउंट में किसका पैसा है और किसका नहीं है उसे तो बस आपके अकाउंट के अच्छी खासी लेनदेन हिस्ट्री से मतलब होती है ।
2. कोई छोटा मोटा बिजनेस या पार्ट टाइम जॉब करें ।
अगर आप दूसरे का पैसा अपने अकाउंट में नहीं डाल सकते कोई आपकी मदद नहीं कर रहा तो वैसे मैं आपको चाहिए कि आप कोई Part टाइम जॉब करें या छोटा सा बिजनेस करें जिससे कुछ हजार रुपए महीने आप कमा सके और उन पैसे को अपने शेविंग अकाउंट में लेन-देन की तरह इस्तेमाल करें । अगले 6 महीने तक एक अच्छी खासी लेनदेन हिस्ट्री बनाए । जिसकी मदद से बाद में पर्सनल लोन अप्रूव करा सकते हैं । क्योंकि बैंक आपको तभी लोन अप्रूव तभी करती है जब आप अपने सेविंग अकाउंट में अच्छी खासी लेनदेन करते हैं ।
बगैर सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन देने वाले हैं Apps :-
  • Kreditbee
  • Slice super
  • MoneyTap
  • Paysense
  • SmartCoin
  • Money view
  • Paytm
  • ICICI Mobile App
बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें । Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega in Hindi
ऊपर की ओर बताए गए Personal Loan देने वाले एप्स मैसे किसी एक के को अपने मोबाइल फोन में google Play Store की माध्यम से Install करें ।
फिर एप्लीकेशन को ओपन करें और उसमें एक नया अकाउंट बनाएं ।
अकाउंट क्रिएट करते समय अपना आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर ईमेल एड्रेस एवं पासवर्ड आदि डिटेल्स भरे
अकाउंट ओपन हो जाने के बाद पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आप अपना आधार नंबर एवं पैन कार्ड नंबर इंटर करें साथ में अपने बिजनेस डिटेल्स को डालें और सबमिट करें ।
कुछ देर बाद आपको बताया जाएगा आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपको कितने का लोन अप्रूव किया गया है उसमें यह ईएमआई ऑप्शन भी बताए जाएगा कि आपको कितने महीनों के लिए लोन दिया जा रहा है साथ में इंटरेस्ट रेट बारे में भी बताएं जाएगा अगर आप शाहमत हैं तो अप्लाई बटन पर क्लिक करें ।
फिर आपसे आपका बैंक डिटेल्स अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड पूछा जाएगा सभी डिटेल्स को सही से भरे । और सबमिट पर क्लिक करें ।
उसके बाद अगले 48 घंटों की अंदर आपके अकाउंट में लोन अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाएगा और साथ में ईमेल और sms के माध्यम से आपको आपके लोन अप्रूवल के बारे में बताए जाएगा ।
Conclusion :- Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega अच्छी लगी होगी इसे आप अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पर्सनल लोन देने में आसानी हो । इसके अलावा लोन संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें । हम उसका रिप्लाई देंगे आपका धन्यवाद ।

1 thought on “बिना नौकरी के Loan कैसे मिलेगा ? जानें प्रक्रिया और ब्याज दरें ज़रूरी दस्तावेज क्या है । Bina Naukri Ke Loan Kaise Milega”

Leave a Comment