Mobile से ITR कैसे भरें – 5 मिनट में कैसे खुद करें ITR फाइल । Mobile Se Online ITR Kaise Bhare

Mobile Se Online ITR Kaise Bhare । Mobile Se ITR File Kaise Kare in Hindi

Mobile Se Online ITR Kaise Bhare । Mobile Se ITR File Kaise Kare in Hindi
Mobile Se Online ITR Kaise Bhare । Mobile Se ITR File Kaise Kare in Hindi

 

अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं अगर आप साल के ₹5,00,000 से ज्यादा कमा रहे हैं तो आपको हर साल मार्च के अंत में आपको Income Tax File करना पड़ता है । इनकम टैक्स पर सरकार का अधिकार होता है जिसके माध्यम से सरकार देश को संचालित करती है। Mobile Se Online ITR Kaise Bhare । Mobile Se ITR File Kaise Kare in Hindi

Income Tax क्या होता है ? Income Tax Kya Hota Hai 

कोई भी व्यक्ति सालाना 5 लाख से ऊपर कमाई करता है तो उसको अपने कमाई का कुछ हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में देना पड़ता है इसे ही आइटीआर यानी इनकम टैक्स रिटर्न कहा जाता है ।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे आप कैसे घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से Income Tax File कर सकते हैं।

ITR ऑनलाइन कैसे फाइल करें – Mobile Se Online ITR Kaise Bhare

1. सबसे पहले इनकम टैक्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
2. वेबसाइट के Homepage पर जाने के बाद एक नया अकाउंट क्रिएट करें ‌
3. अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसको आप अपने ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
4. अब यूजरनम और पासवर्ड डालकर ई फाइलिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें ।
5. लॉग इन करने के बाद अब आपके होम स्क्रीन पर ई फाइल सेक्शन पर क्लिक करके फाइल इनकम टैक्स रिटर्न का ऑप्शन सेलेक्ट करें एवं नेक्स्ट करें
6. अब आप अपने एसेसमेंट ईयर को चुने जिसके तक आप आइटीआर फाइल करना चाहते हैं । तथा कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें
7. अब आपके सामने ऑनलाइन ऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करें
8. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें individual ऑप्शन सेलेक्ट करें
9. अब आप फीलिंग टाइप ऑप्शन में जाकर 139 (1) ओरिजिनल रिटर्न ऑप्शन को सिलेक्ट करें तथा अपने कैटेगरी अनुसार आइटीआर फॉर्म को सेलेक्ट करें जिसे आप फाइल करना चाहते हैं । अब आपके सिस्टम पर एक फॉर्म डाउनलोड होगा ।
10. अब आप जिस भी उद्देश्य से आईटीआर फाइल करना चाहते हैं उसका डिटेल्स भरे ‌।
11. अब आप अपने बैंक डिटेल्स को भरे ।
12. अब आपके सामने इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए एक नया पेज ओपन होगा ।क्षजिसमें आपको बहुत सारी जानकारी लिखी होगी उसे चेक करें यदि सभी इंफॉर्मेशन सही है तो कंफर्म बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े ‌।
13. अब आप आधार ओटीपी का उपयोग करके वेरीफाई करें या ई फाइलिंग की तारीख से 120 दिनों के अंदर आइटीआर V साइन किया हुआ डाक्यूमेंट्स प्रिंटआउट करके सीपीसी बैंगलोर भेज कर अपना आईपीआर वेरीफाई कर सकते हैं ।
14. एक बार ओटीपी के माध्यम से अगर आप ऑनलाइन आइटीआर वेरीफिकेशन कर लेते हैं तो आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर ITR V का receipt आपको भेज दिया जाता है ।
15. एक बार सक्सेसफुल वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको ईमेल एवं मैसेज के माध्यम से आपके आइटआर फाइल की receipt कॉपी आपको मिल जाती है ।
16. अगर आप खुद से आइटीआर फाइल कॉपी करने में असमर्थ हो रहे हैं तो आप ऑनलाइन साइबर कैफे या सीएससी के माध्यम से भी आइटीआर फाइल कर सकते हैं जहां आपको कुछ चार्ज देने पड़ते हैं ।

किन लोगों को ITR File करना होता है ?

अगर आपकी सालाना कमाई ₹5,00,000 से अधिक है तो आप को आइटीआर फाइल करना पड़ता है ।
आपके इनकम तथा आपके उम्र पर डिपेंड करता है कि आपको कितना आइटीआर भरना होगा । इसके अलावा आपने जो टैक्स रेजीम को चुना है उसी अनुसार आपको टैक्स भरना होता है ।
इनकम टैक्स आपके कमाई पर डिपेंड करता है कि आप कौन से स्लैब में आते हैं भारत सरकार के अलग-अलग स्लैब मौजूद हैं ‌ । जिसके माध्यम से आपको तय करना होता है कि आप कौन से जिले में आते हैं कितना आप इनकम करते हैं उसी अनुसार आपको टैक्स भरना होता है ।
इनकम टैक्स स्लैब क्या होता है इसको समझने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं तथा इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट से जान सकते हैं कि आपको कौन सा स्लैब के अनुसार इनकम टैक्स फाइल करना है ।
ITR Form कितने प्रकार के होते हैं ?

वैसे तो इनकम टैक्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर बहुत सारे फॉर्म होते हैं जिनमें अलग-अलग प्रकार के इनकम टैक्स देने वाले व्यक्ति को अपने इनकम अनुसार आईटीआर फाइल करने के लिए फॉर्म को चुनना पड़ता है

जिसमें आइटीआर फॉर्म 1 से लेकर आइटीआर फॉर्म 7 तक ऐसे 7 फॉर्म मौजूद हैं । इनमें से सभी फॉर्म अलग-अलग प्रकार के व्यक्तियों के उनके इनकम के हिसाब से सेलेक्ट करनी पड़ती है इसके माध्यम से लोग अपना आईटीआर फाइल करते हैं ।

ITR-1 : इस फॉर्म को वही लोग भरते हैं जिनकी सालाना कुल कमाई ₹5000000 से अधिक है इसमें ऐसे व्यक्ति को शामिल नहीं किया जाता है । जो वेतन धारी या पेंशन धारी तथा हाउस रेंट ब्याज एवं अन्य तरीके जैसे लॉटरी या किसी स्कीम के तहत पैसे कमाते हैं । इन्हें छोड़कर अन्य सभी तरीकों से कमाने पर इस फॉर्म को सिलेक्ट किया जाता है ।
ITR-2 : यह फॉर्म उन व्यक्तियों के लिए हैं जिनका इनकम किसी बिजनेस या नौकरी से प्राप्त नहीं होती जिनका कोई और इनकम स्रोत है ।
ITR-3 : इसके तहत जो लोग नौकरी या बिजनेस के तहत सालाना कमाई करते हैं उन्हें इस फॉर्म को सेलेक्ट करना होता है ।
ITR-4 : यह फॉर्म ऐसे व्यक्तियों के लिए है जिनका इनकम उनके बिजनेस या नौकरी से ज्यादा होता है । जिसका कोई प्रमाणित आधार नहीं होता है ऐसे व्यक्तियों को इन्फॉर्म को भरना पड़ता है ।
ITR-5 : यह फॉर्म सभी प्रकार के लोगों के लिए है जो लोग सैलेरी पर्सन है या बिजनेस करते हैं या जिनकी एक बड़ी कंपनी है जो अच्छी खासी लेनदेन करते हैं उन लोगों को इस फॉर्म को सेलेक्ट करना होता है ।
ITR-6 : यह फोन उन लोगों को भरना होता है जो इनकम टेक्स्ट की धारा 11 के तहत किसी भी तरह का छूट का दावा नहीं करते हैं ।
ITR-7 : इस फार्म को सभी बिजनेस करने वाले लोग जिन्हें धारा 139(4A), 139(4B), 138(4C), 138(4D), 138(4E), तथा 138(4F), के तहत इनकम टैक्स फाइल करना है जरूरी है ।
क्या Income Tax File करना जरूरी है ?
नीचे हमने आपको उन लोगों के बारे में बताया है जिन लोगों को ऑनलाइन आइटीआर फाइल करना जरूरी है
जिन लोगों की सालना कमाई ₹5,00,000 से अधिक है या वे लोग जो टैक्स रिफंड का दावा करते हैं ऐसे लोगों को ऑनलाइन आईटीआई फाइल करना जरूरी होगा ।
जिन लोगों की उम्र 80 वर्ष से अधिक है अगर उन्हें टैक्स भरना हो तो वह लोग ऑनलाइन साइबर कैफे या अन्य मैनुअल तरीके से आईटीआर फाइल कर सकते हैं
हर बड़ी कंपनी या बड़े बिजनेसमैन को ऑनलाइन आइटीआर फाइल करना अनिवार्य होता है ।
जो लोग इनकम टैक्स 1961 की धारा 90, 90A या 91 के तहत इनकम टैक्स छूट का दावा करते हैं उन लोगों को ऑनलाइन इनकम टैक्स फाइल करना अनिवार्य होगा
जो लोग इंडिया में रहकर बिजनेस करते हैं एवं अपने बिजनेस के लिए देश से बाहर रहते हैं उन लोगों को भी ऑनलाइन आइटीआर फाइल करना अनिवार्य होगा ।
आइटीआर फाइल करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स :-
  • पैन कार्ड एवं आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक का ब्याज सर्टिफिकेट
  • टैक्स सेविंग निवेशकों का प्रमाण
  • फॉर्म 16 ( जो लोग नौकरी करते हैं )
  • टीडीएस सर्टिफिकेट
  • फॉर्म 26as
  • सैलरी स्लिप
  • फार्म‌ 16A,16b, 16c
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से क्या लाभ होता है ?

पहले के समय में इनकम टैक्स फाइल करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन अब इंटरनेट की वजह से इनकम टैक्स घर बैठे फाइल करना काफी आसान हो गया है । अब लोगों को बिना किसी झंझट के कुछ से इनकम टैक्स फाइल करने में आसानी होती है एवं उन्हें किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है

हर साल 31 मार्च तक इनकम टैक्स फाइल करना अनिवार्य होता है । यदि आप समय से पहले इनकम टैक्स फाइल कर देते हैं तो आपको किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होती है खासकर वेबसाइट सर्वर डाउन होने की स्थिति आपको नहीं मिलती है ।

ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको कोई अतिरिक्त जुर्माना नहीं भरना पड़ता है । आप घर बैठे सही समय पर अपना आईटीआर फाइल कर देते हैं तो आपको कोई भी कानूनी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता है ।
ऑनलाइन आइटीआर फाइल करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आईटीआर फाइल करने के बाद आपको जो रिसिप्ट मिलता है । उसका इस्तेमाल आप किसी भी बैंक से लोन अप्रूव कर आने में कर सकते हैं जिसके तहत आपको काफी कम इंटरेस्ट पर किसी भी बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है । जिसका इस्तेमाल आप बिजनेस में या अपने पर्सनल काम में कर सकते हैं ।
क्योंकि आजकल सभी बैंक आपको पर्सनल लोन अप्रूव तभी करती है जब आप हर साल आईटीआर फाइल करते हैं बैंक आपसे लोन अप्रूव करने से पहले आइटीआर फाइल की कॉपी मांग करती है ।
ITR Status को Online कैसे चेक करें ।
अगर आप अपना आइटीआर ऑनलाइन फाइल कर देते हैं तो उसका स्टेटस आप ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न के वेबसाइट पर दो तरीके से चेक कर सकते हैं ।
एक्नॉलेजमेंट नंबर का इस्तेमाल करके स्टेटस कैसे चेक करें

 

सबसे पहले आपको इनकम टैक्स वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा । यह आपको सर्विसेज ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा जिसमें आपको आइटीआर स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।

 

आइटीआर स्टेटस विकल्प चुनने के बाद आप एक नए होम पेज पर रीडायरेक्ट होंगे । जहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर आइटीआर एक्नॉलेजमेंट नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना होगा ।

फिर सबमिट होने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका आइटीआर स्टेटस का स्थिति पता चल जाएगा ।
यूजर आईडी एवं पासवर्ड का इस्तेमाल करके आईटीआर स्टेटस कैसे चेक करें ।
सबसे पहले आइटीआर ई फाइलिंग के वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें ।
अब होमपेज के ऑप्शन view returns /froms ऑप्शन चुने ।
अब आप dropdown-menu से आईटीआर का विकल्प चुने तथा एसेसमेंट ईयर को चुने एवं सबमिट करें
अब सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपका आइटीआर स्टेटस दिखाई देगा जिससे आपको आपका आइटीआर स्टेटस की स्थिति पता चल जाएगा ।
Conclusion :- Mobile Se Online ITR Kaise Bhare । Mobile Se ITR File Kaise Kare in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Mobile Se Online ITR Kaise Bhare । Mobile Se ITR File Kaise Kare in Hindi  अच्छी लगी होगी इस तरीके से आप अपना आइटीआर फाइल कर सकते हैं । अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें । ताकि वह लोग भी सही समय पर अपना आइटीआर फाइल करें एवं किसी भी कानूनी परेशानियों का सामना उन्हें ना करना पड़े । इसके अलावा आईटीआर फाइल संबंधित और कोई सवाल हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें हम उसका रिप्लाई देंगे आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment