Home Loan कैसे मिलेगा – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Home Loan Kaise Milega in Hindi
Home Loan Kaise Milega in Hindi
Home Loan : हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास एक अपना घर हो । बहुत सारे लोग घर बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं पैसे कमाते हैं 1-1 पैसों को जोड़ते हैं । तब जाकर काफी मेहनत करने के बाद सपनों का एक घर बन पाता है लेकिन कुछ लोग नौकरी करते हैं उनकी सैलरी बहुत कम होती है । परिवार की जरूरत को पूरा करने में ही सारे पैसे खर्च हो जाते हैं । ऐसे में घर बनाना एक सपना सा हो जाता है ।
लेकिन आज के समय में सरकार कई सारी योजनाएं चलाती हैं जिनके तहत लोगों को Home Loan की सुविधा देती है । इसी क्षेत्र में कई सारे Bank भी लोगों को होम लोन की सुविधा प्रदान करते हैं । जिसके जरिए लोग बैंक से Home Loan लेकर अपने सपनों का घर बना सकते हैं और उन पैसों को EMI के तौर पर बैंक को रिटर्न कर सकते हैं ।
ऐसे में अगर आप भी अपने सपनों का घर बनवाने के लिए होम लोन लेने की सोच रहे हैं । तो आज हम आपको Home Loan लेने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे । कैसे आपको काफी आसानी से कम कीमत पर होम लोन बैंकों के द्वारा मिल सकता है आइए जानते हैं ।
Home Loan क्या होता है ? – Home Loan Kya Hota h in Hindi
देश के बहुत सारे सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक और छोटे बैंक जैसे NBFC आपको Home Loan की सुविधा प्रदान करती है । इसके तहत आपको अपने घर को बनवाने के लिए बैंक की तरफ से लोन की सुविधा दी जाती है । इसमें आपको बैंक को अपने प्रॉपर्टी के पेपर्स को गारंटी के तौर पर जमा करना होता है । एक बार जवाब बैंक को उसका पूरा लोन समय पर चका देते हैं तो फिर आपको अपना प्रॉपर्टी पेपर्स वापस मिल जाता है ।
इसके अलावा आपको आपके Business के टर्न ओवर को और आइटीआर Cibil Score क्रेडिट हिस्ट्री को देखकर भी लोन की सुविधा प्रदान की जाती है । इसमें आप से कोई डाक्यूमेंट्स नहीं ली जाती है । इस तरह के लोन को Personal Loan भी कहा जाता है जो ₹30,000 से लेकर ₹1,00,00,000 तक की राशि हो सकती है या उससे अधिक भी हो सकती है ।
1. आप जहां अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं उस जमीन को देखना और समझना होगा । इसके अलावा अगर आपके पास जमीन है उसके ऊपर घर बनाने के लिए लोन लेना चाहते हैं । तो घर बनवाने में टोटल खर्च कितना आएगा इसका हिसाब आपको पहले ही तय कर लेना चाहिए । जिससे कि आप एक हिसाब से लोन की अमाउंट को बैंक से ले सकेंगे ।
2. किसी भी बैंक से Home Loan लेने से पहले होम लोन लेने की इंटरेस्ट रेट समय सीमा पात्रता आदि चीजों की जानकारी जुटा लें ।
3. देश में आपको बहुत सारे बैंक मिल जाएंगे जो होम लोन की सुविधा देती है । उन सभी में से सबसे कम इंटरेस्ट पर होम लोन देने वाले बैंक का चुनाव करें ।
4. सबसे कम Interest पर होम लोन किस बैंक से मिलता है इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Online बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं । जिससे कि आपको काफी कम समय में सभी तरह की जानकारी हो जाएंगी कि कौन सा बैंक कितने इंटरेस्ट पर Home Loan की सुविधा देता है ।
5. क्योंकि अगर आप बैंक जाकर मैनेजर से बात करेंगे होम लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में तो आपको काफी समय लग सकता है। जैसे कि 1 हफ्ते या 2 हफ्ते का समय लग सकता है । लेकिन आप ऑनलाइन एक दिन में ही पता कर सकते हैं कि आपको कौन से बैंक से काफी कम इंटरेस्ट पर होम लोन मिल सकता है ।
6. Home Loan लेने की सबसे सरल प्रक्रिया यह है कि आपका बैंक अकाउंट जिस भी बैंक में है । अगर उसमें आप अच्छी खासी लेनदेन करते हैं तो वहां पर संपर्क करें । आपको काफी कम इंटरेस्ट पर होम लोन आसानी से मिल जाएगा । क्योंकि आप बैंक के कस्टमर होते हैं और बैंक को आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में पता होता है । जिससे कि आपको लोन मिलने में काफी आसानी हो जाती है ।
Home Loan लेने के लिए पात्रता क्या होती है ?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए
- आपकी आमदनी का एक निश्चित स्रोत होना चाहिए
- आपकी आमदनी न्यूनतम ₹25000 से ऊपर होनी चाहिए
- आपके पास पिछले 3 सालों की आइटीआर की रिपोर्ट होनी चाहिए
- और आपका सिविल इसको 750 से ऊपर होना चाहिए
Home Loan लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स :-
- आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
- 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो ( ऑफलाइन आवेदन करते समय )
- बिजनेस डिटेल्स।
- आइटीआर फाइल कॉपी
- अगर आप सैलरीड पर्सन है तो आपको 3 महीने की सैलरी स्लिप देनी होगी
- अपने नाम की प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट
Home Loan लेने में कितना Interest लगता है ?
वैसे Home Loan की इंटरेस्ट रेट आपके बैंक स्टेटमेंट और क्रेडिट हिस्ट्री तथा सिविल स्कोर पर डिपेंड करती है । अगर आपका बैंक में लेनदेन अच्छा होता है और साथ में अगर आपका Cibil Score 750 से ज्यादा होता है । तो आपको काफी कम इंटरेस्ट पर बैंक से होम लोन मिल जाता है । इसके अलावा हर बैंक की होम लोन इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होती है । सबसे कम इंटरेस्ट रेट 6:50 पर्सेंट प्रति वर्ष से शुरू होता है । इंटरेस्ट रेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल Website पर जांच करें तथा बैंक मैनेजर से भी बात कर सकते हैं ।
बैंक से Home Loan कैसे मिल सकता है ?
अपने सपनों का घर बनवाने के लिए आपको बैंक से लोन लेने के लिए दो तरीके का ऑप्शन मिलता है । पहला आप होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और दूसरा ऑफलाइन बैंक में जाकर होम लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
Home Loan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. आप जिस भी बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं उस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको जाना होगा । या आप उस बैंक के ऑफिशल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
2. उसके बाद आपको वेबसाइट के अप्लाई लोन सेक्शन में जाकर होम लोन ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा ।
3. फिर आपके सामने कुछ पेज खुल कर आएंगे जिनमें आपको अपना नाम पता आधार कार्ड पैन कार्ड आदि डिटेल्स भरनी होगी उसके बाद अप्लाई ना ऊपर क्लिक करना होगा ।
4. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद बैंक आप से 2 दिनों के अंदर कांटेक्ट करेगा और आपसे कुछ सवाल पूछेगा। आपके दिए हुए जबाब आपको वह वेरीफाई करेगा फिर आपका लोन ऑनलाइन अप्रूव हो जाएगा ।
5. उसके बाद बैंक 1 हफ्ते के अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट को क्रेडिट कर देगा ।
Home Loan लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ।
1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप जिस भी बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं । उस बैंक के ब्रांच में आपको जाना होगा।
2. फिर आपको बैंक मैनेजर से होम लोन के बारे में बात करना होगा।
3. फिर बैंक मैनेजर आपके बैंक डिटेल्स सिविल एसकोर आइटीआर की रिपोर्ट और कुछ डाक्यूमेंट्स मांगेगा । जिसे आपको बैंक मैनेजर को देना होगा और कुछ फॉर्म भी भरना होगा ।
4. आपके दिए हुए एप्लीकेशन फॉर्म और सभी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाने के बाद बैंक की तरफ से आपको कॉल आएगा ।
5. डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा । आप दोबारा बैंक में जाकर लोन की फाइनल प्रक्रिया को पूरी करेंगे । उसके बाद 1 हफ्ते के अंदर आपके बैंक अकाउंट में होम लोन क्रेडिट कर दिया जाएगा ।
Home Loan लेने के फायदे क्या-क्या है ?
1. होम लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके पास अपना खुद का घर नहीं है तो आप बैंक से होम लोन लेकर खुद का नया घर खरीद सकते हैं या बनवा सकते हैं ।
2. सबसे बड़ी बात अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी आमदनी कम है । तो फिर भी आप बैंक से होम लोन लेकर अपना नया घर बना सकते हैं । और उस होम लोन को ईएमआई के तौर पर बैंक में जमा कर सकते हैं कुछ सालों में उसके बाद आपका खुद का अपना घर होगा ।
3. यदि आपका सिबल स्कोर बहुत अच्छा है और आपका बैंक में लेनदेन अच्छा है तो आपको बैंक से होम लोन काफी आसानी से मिल जाता है ।
4. होम लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसमें आपको काफी लंबा समय मिल जाता है होम लोन चुकाने के लिए । बाकी दूसरे टाइप के लोन के अवधि बहुत कम होती है।
5. यदि आप एक महिला है तो आपको काफी कम इंटरेस्ट रेट पर होम लोन की सुविधा मिल जाती है ।
अगर आप बिजनेस करते हैं और आप का सालाना टर्नओवर ₹20,00,000 से अधिक है तो आप को बैंक से बहुत आसानी से होम लोन मिल जाता है ।
Read More :-
- Business Loan कैसे मिलेगा – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Business Loan Kaise Milega
- जल्दी Loan कौन सा Bank देता है ? – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Turant Loan Kon Konsa Bank Deta Hai Hindi Me
- Mobile से Personal Loan कैसे लें – सिर्फ 5 मिनट में । Mobile Se Personal Loan Kaise Le in Hindi
Conclusion :- Home Loan Kaise Milega in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Home Loan Kaise Milega in Hindi अच्छी लगी होगी इस जानकारी को अपने दोस्तों में और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले । इसके अलावा लोन से संबंधित और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें आपका धन्यवाद ।