Insurance क्या होता है ? इसकी परिभाषा, प्रकार और बेनिफ़िट जाने हिंदी में ! Insurance Kya Hota Hai in Hindi

Insurance क्या होता है ? संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Insurance Kya Hota Hai in Hindi

 

Insurance Kya Hota Hai in Hindi
                          Insurance Kya Hota Hai in Hindi

Insurance क्या होता है – Insurance Kya Hota Hai in Hindi

Insurance Kya Hota Hai in Hindi : अगर अब बैंक में गए होंगे तो आपने इंश्योरेंस के बारे में तो जरूर सुना होगा । आखिर यह इंश्योरेंस क्या होता है Insurance या बीमा किसे कहते हैं । यह सवाल आपके मन में कभी ना कभी आया होगा । आज इस आर्टिकल में हम आपको इंश्योरेंस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देंगे । इसलिए इस आर्टिकल को आप अब तक जरूर पढ़ें ।

क्योंकि यह जानकारी आपके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी । और अगर आप Insurance से जुड़ी इन सभी प्रकार की जानकारी को समझ जाएंगे तो आपकी आने वाली लाइफ बेहतर हो जाएगी समस्याएं कम होगी और खुशियां ज्यादा मिलेगी । आइए जानते हैं इंश्योरेंस क्या है । Insurance या बीमा किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं और इन से क्या-क्या फायदा होता है ।

Insurance ( बीमा ) किसे कहते हैं ?

Insurance या बीमा एक तरह का कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसमें आपके और थर्ड पार्टी के द्वारा एक कांटेक्ट साइन किया जाता है । जिसमें आप इंश्योरेंस कंपनी को एक निश्चित प्रीमियम हर महीने भरते हैं जिससे आपकी लाइफ Secure हो जाती है । इस कॉन्ट्रैक्ट में आपके जीवन में होने वाली सभी प्रकार के दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई Insurance कंपनी द्वारा की जाती है । यदि आपकी लाइफ में कोई समस्या आती है । तो अगर आपने इंश्योरेंस करा लिया है तो आपको एक निश्चित राशि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आपको दी जाती है । जिससे कि आपकी लाइफ में होने वाली पैसों की कमी को दूर किया जा सके और आपके समस्या का समाधान हो सके । इसे ही इंश्योरेंस या बीमा कहा जाता है।
हम आपको बताना चाहेंगे कि Insurance कई प्रकार के होते हैं । घर मोटर वाहन जीवन के लिए अलग-अलग प्रकार के इंश्योरेंस होते हैं । इन इंश्योरेंस को लेने के बाद आपको इंश्योरेंस कंपनी को एक निश्चित राशि का प्रीमियम भरना पड़ता है । जिसे आप हर महीने भी भर सकते हैं या फिर एक बार में भी दे सकते हैं । जिससे कि आपको भविष्य में होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा की जाती है ।

Insurance ( बीमा ) कितने प्रकार के होते हैं ? – Insurance Kitne Hote Hai 

इंश्योरेंस कई प्रकार के होते हैं जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी के द्वारा बांटा गया है जिनमें मुख्यता दो तरह के इंश्योरेंस होते हैं।
1. Life Insurance 2. General Insurance

1. Life Insurance क्या होता है ?

लाइफ इंश्योरेंस में भी कई प्रकार के इंसुरेंस होते हैं आइए जानते हैं :-
1. Whole life Insurance ( संपूर्ण जीवन बीमा )
इस प्रकार के इंश्योरेंस में आपके संपूर्ण जीवन को सुरक्षित किया जाता है । मतलब कि आपके जीवन में होने वाले किसी भी दुर्घटना में सभी जरूरी खर्चों को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कवर किया जाता है । जैसे कि सड़क दुर्घटना या मृत्यु हो जाने की स्थिति में एक बड़ी राशि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आपके परिवार को दी जाती है । फुल लाइफ इंश्योरेंस की अवधि लगभग 100 साल तक होती है । आज के समय में लगभग सभी लोग लाइफ इंश्योरेंस जरूर कराते हैं । अगर आपने अभी तक नहीं कराया तो इसे जरूर कराएं जिससे कि पैसे को लेकर भविष्य में आपको कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी । खासकर अस्पताल के खर्चे या किसी बड़े ऑपरेशन में होने वाले खर्चे को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा रिकवर किया जा सकता है।
2. बंदोबस्ती की योजना
इस प्रकार के बीमा योजना में आपके जीवन के साथ-साथ आपके अन्य जरूरी खर्चे जैसे व्यापार , बच्चों का एजुकेशन आदि में होने वाले खर्चों को पूरा किया जाता है । इसमें आपको एक निश्चित प्रीमियम हर महीने भरना होता है। जिससे कि आपके लाइफ के साथ-साथ आपके जीवन के जरुरी खर्चों का भी इंश्योरेंस हो जाता है । इस बीमा के अंतर्गत व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को इस बीमा में इंश्योरेंस की गई बड़ी राशि दी जाती है।
जिसको इंश्योरेंस कराने वाले व्यक्ति ने नॉमिनी बनाया होगा । यदि आप अपने जीवन के साथ परिवार की आर्थिक जो जरुरत होती है । उसके खर्चों को भी पूरा करना चाहते हैं तो आपको इस इंसोरेंस को जरूर करना चाहिए । क्योंकि इसमें आपकी सभी जरुरत को पूरा किया जा सकता है ।
3. Term Life Insurance ( टर्न जीवन बीमा )
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में आपको बहुत ही कम प्रीमियम पर इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है । यह काफी सस्ता ट्रम जीवन बीमा योजना होता है । जिससे व्यक्ति के लाइफ को सिक्योर किया जा सकता है । व्यक्ति के असमय मृत्यु होने की स्थिति में एक राशि उसके परिवार को दी जाती है । जिससे कि वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके । इस बीमा योजना में व्यक्ति के सालाना आय कि 20 गुना ज्यादा की राशि का बीमा योजना चुनने का विकल्प मिलता है ।जिससे कि व्यक्ति के परिवार की आर्थिक जरूरत को पूरा किया जा सकता है।
4. Money Back Policy Insurance
मनी बैक पॉलिसी योजना के आपको समय-समय पर इंश्योरेंस कंपनी मनी बैक करती रहती है । इस योजना में आपको एक निश्चित प्रीमियम का भुगतान हर महीने करना पड़ता है । इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे कुछ चुनिंदा सालों के लिए ले सकते हैं। जैसे 15 साल 20 साल 30 साल 50 साल । मान लीजिए कि अगर आपने 30 सालों के लिए मनी बैक पॉलिसी योजना का इंश्योरेंस कराया है तो इसमें आपको 5, 10, 15, 20, 25 वे साल में एक निश्चित धनराशि का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जाता है । इसके अलावा अगर आपकी बीमा योजना की अवधि पूरी हो जाती है । तो आपकी पूरी धनराशि के साथ एक बोनस धनराशि भी जोड़ कर भुगतान किया जाता है ।
5. Unit linked Insurance Plan ( यूनिट लिंक्ड बीमा योजना )
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान भी बंदोबस्ती प्लान की तरह ही इंश्योरेंस प्लान होता है । इस योजना में आपके प्रीमियम का एक हिस्सा आपके जीवन को सुरक्षित करने के दिया जाता है । बाकी हिस्सा मनी बैक करने के लिए इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मार्केट में लगाया जाता है । जिससे कि एक निश्चित धनराशि समय पर आपको भुगतान कर दिया जाता है ।

2. General Insurance क्या होता है ?

जनरल इंश्योरेंस भी एक इंश्योरेंस है जिनमें यह आपकी लाइफ को इंश्योरेंस नहीं करता । बल्कि आपके लाइफ में उपयोग होने वाले सभी चीजों को इंश्योरेंस होती है । जैसे कि मोटर वाहन इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस आदि ।
General insurance कितने प्रकार के होते हैं ?
जनरल इंश्योरेंस कई प्रकार के होते हैं जैसे कि :-
1. Health Insurance ( स्वास्थ्य बीमा )
Health Insurance योजना इस बीमा में आपको आपके जीवन में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर करने में काफी मदद मिलती है । स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत बहुत सारे प्लांस मौजूद है जिनमें से एक प्लान में आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा योजना किया जा सकता है । जिससे कि स्वास्थ संबंधित किसी भी बीमारी के इलाज में होने वाले अस्पताल के खर्चों को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा रिकवर किया जाता है।
आज के समय में स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां सभी को होती रहती हैं लगभग काफी सारे लोग अस्पतालों के चक्कर लगाते हैं । और अस्पतालों में स्वास्थ्य को बेहतर कराने के लिए काफी सारे रुपए खर्च करने पड़ते हैं अमीर लोगों के लिए तो ठीक है । लेकिन मिडिल क्लास फैमिली या गरीब लोगों के लिए अस्पताल के खर्चों को पूरा करना काफी मुश्किल हो जाता है । ऐसे में स्वास्थ्य बीमा योजना उनके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है । हर तरह के लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना कराना चाहिए और इसका लाभ उठाना चाहिए ।
2. Travel Insurance ( यात्रा बीमा )
Travel Insurance यह उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा बेस्ट इंश्योरेंस है जो अपने बिजनेस के लिए आए दिन यात्रा करते हैं। या आप किसी भी कारणवश ज्यादातर यात्रा करते हैं तो आपके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत अच्छा विकल्प है । इसमें आपके यात्रा के दौरान होने वाले सभी नुकसान को भरपाई किया जाता है । जैसे कि फ्लाइट द्वारा यात्रा करने पर होने वाले नुकसान जैसे उड़ान में देरी, फ्लाइट कैंसिल, या फ्लाइट एक्सीडेंट जैसी स्थिति में होने वाले खर्चों को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा रिकवर किया जाता है ‌‌।
एवं अन्य वाहनों द्वारा यात्रा करने पर होने वाले नुकसान या समान के नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा की जाती है। अगर आप जादातर यात्रा करते हैं तो ऐसे मैं आपको टेबल इंसुरेंस जरूर कराना चाहिए । जिससे कि यात्रा में होने वाले किसी भी प्रकार के दुर्घटना में होने वाले अस्पताल खर्च एवं मृत्यु होने की स्थिति में आपको या आपके परिवार के मेंबर को जिसको आपने नॉमिनी बनाया है उसको एक निश्चित धनराशि दी जाती है ।
3. Home Insurance ( घर बीमा )
होम इंश्योरेंस में प्राकृतिक रूप से आपके घर के होने वाले नुकसान या किसी भी तरह के अन्य नुकसान जैसे:- आपके घर का नुकसान होता है । जैसे सामान की चोरी, या घर में आग लगने से होने वाले नुकसान, या किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एक निश्चित धनराशि दी जाती है ।
4. Motor Insurance ( मोटर वाहन बीमा )

 

यदि आप मोटर वाहन का इस्तेमाल करते हैं जैसे कार बाइक एवं अन्य वाहन जो कि मोटर वाहन के अंतर्गत आता है इनका मोटर इंश्योरेंस कराना अनिवार्य होता है । इन मोटर वाहन इंश्योरेंस में होने वाले किसी भी तरह के नुकसान जैसे दुर्घटना की स्थिति में होने वाले नुकसान

 

जैसे मोटर वाहन की नुकसान या मोटर वाहन चलाने वाले के दुर्घटना या मृत्यु होने की स्थिति में या आपके मोटर वाहन द्वारा किसी और के वाहन को नुकसान पहुंचने की स्थिति में या व्यक्ति के घायल या मृत्यु होने की स्थिति में जो भी खर्च होता है उसे इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पूरा किया जाता है ।

5. Crop Insurance ( फसल बीमा )
यदि आप एक किसान हैं तो आपको इस फसल बीमा योजना के बारे में जरूर पता होगा । इसमें आपके फसल को प्राकृतिक रूप से होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा की जाती है ‌‌। हाला की फसल बीमा योजना की नियम व शर्तें बहुत कड़ी होती है । जिसके वजह से बहुत सारे किसान इस बीमा योजना को पसंद नहीं करते ।
क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आपके फसल में होने वाले नुकसान को आसपास के अन्य खेतों को भी देखती है कि आप की फसल का नुकसान प्राकृतिक रूप से हुआ है । तथा अन्य लोगों के फसलों का भी नुकसान हुआ है । तभी आपको इंश्योरेंस किया गया मुआवजा मिलता है । अन्यथा आपके द्वारा की गई अन्य गलती से होने वाले नुकसान को इंश्योरस कंपनी द्वारा भरपाई नहीं किया जाता है । इसी कारण बहुत सारे किसान इस योजना को पसंद नहीं करते ।

Insurance कराने के फायदे – Insurance Karne Ke Fayde

आज के समय में इंश्योरेंस कराना हर किसी के लिए बहुत जरूरी हो गया है । क्योंकि इंश्योरेंस के जरिए ही आप जीवन में होने वाले नुकसान के खर्च की कमी को पूरा कर सकते हैं । आइए जानते हैं इंश्योरेंस कराने के फायदे क्या क्या है :-
Insurance या बीमा कराने से आपके पूरे परिवार बिजनेस मोटर वाहन एवं अन्य जरूरी चीजों के नुकसान में होने वाली जरूरी खर्चों को रिकवर किया जा सकता है ।
यदि आपने एक अच्छा सा इंश्योरेंस पॉलिसी लिया है तो आपको जरूरत पड़ने पर बैंक द्वारा लोन भी आसानी से मिल जाता है ।
अगर आप एक स्वास्थ्य बीमा अपने पूरे परिवार का करा देते हैं तो भविष्य में स्वास्थ संबंधित होने वाली सभी खर्चो को इंश्योरेंस कंपनी दिया भरपाई किया जाता है । क्योंकि आज के समय में स्वास्थ संबंधित समस्याएं सभी को होती रहती हैं ऐसे में स्वास्थ्य बीमा योजना सभी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है।
मान लीजिए कि आपने यात्रा बीमा करवाया है तो आजकल कई तरह की सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है । ऐसे में सड़क दुर्घटना में होने वाले नुकसान जैसे व्यक्ति के अपंग होने की स्थिति में या मृत्यु हो जाने की स्थिति में एक निश्चित धनराशि उसके परिवार को दी जाती है । जिससे कि वह परिवार के भविष्य में होने वाले खर्चों को पूरा कर सकता है।
आजकल प्राकृतिक आपदाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं ऐसे में भूकंप की स्थिति में या बाढ़ जैसे हालात होने की स्थिति में यदि आपके घर को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसके नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है । अगर आपने होम इंश्योरेंस करा रखा है तो । अगर आप एक महंगे घर में रह रहे हैं । जिसकी कीमत करोड़ों में है तो आपको होम इंश्योरेंस जरूर कराना चाहिए । जिससे कि प्राकृतिक रूप से होने वाले नुकसान को पूरा किया जा सके ।
अगर आपने एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लिया है तो अस्पताल में होने वाले महंगे खर्चे जैसे बड़े ऑपरेशन या आईसीयू में होने वाले खर्चे को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पूरा किया जाता है ।
इसके अलावा एक अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने का फायदा यह भी है कि आपको अस्पताल में फ्री चेकअप कराने की सुविधा मिलती है । जिसमें कि आपको ₹1 खर्च देने की जरूरत नहीं पड़ती । क्योंकि बहुत सारी इंश्योरेंस कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस में आपको देश के विभिन्न अस्पतालों में फ्री चेकअप कराने की सुविधा प्रदान करती है ।
Read More :-
Conclusion :- Insurance Kya Hota Hai in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी Insurance Kya Hota Hai in Hindi अच्छी लगी होगी । आप इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि उनके जीवन को भी सुरक्षा मिल सके । इसके अलावा अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment