सबसे सस्ता Personal Loan कौन देता है 2024 ? जानें प्रक्रिया और ब्याज दरें – Sabse Sasta Personal Loan Kaun Deta Hai

सबसे सस्ता Personal Loan कौन देता है 2024 ? Sabse Sasta Personal Loan Kaun Deta Hai

 

Sabse Sasta Personal Loan Kaun Deta Hai
                   Sabse Sasta Personal Loan Kaun Deta Hai

 

Sabse Sasta Personal Loan Kaun Deta Hai

Sabse Sasta Personal Loan Kaun Deta Hai : अगर आपको Personal Loan की जरूरत है तो ऐसे में आपको देश के किसी भी बैंक से पर्सनल लोन मिल सकता है । आज देश में लगभग सभी छोटे-बड़े प्राइवेट हुआ सरकारी बैंक सभी को पर्सनल लोन की सुविधा दे रहे हैं । इनमें कुछ बैंक तो बहुत कम interest पर्सनल लोन देते हैं तो वही कुछ बैंकों की इंटरेस्ट रेट थोड़ी ज्यादा होती है ।

अगर आपको Personal Loan सबसे कम इंटरेस्ट पर लेना हो तो आपको चाहिए कि आप देश के किसी बड़े प्राइवेट या सरकारी बैंक में पर्सनल लोन के लिए Apply करें । क्योंकि जो छोटे प्रकार के फाइनेंस बैंक होते हैं जो लोन की सुविधा देते हैं वह बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट लगाते हैं । अगर आपको सस्ता Personal Loan चाहिए तो आप देश के पॉपुलर प्राइवेट बैंक जैसे एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
यहां हम आपको कुछ बैंकों के नाम सजेस्ट कर रहे हैं जो आपको काफी कम इंटरेस्ट पर्सनल लोन की सुविधा देते हैं आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से बैंक शामिल है ।

Personal Loan देने वाले बैंकों के नाम एवं इंटरेस्ट रेट :-

Bank का नाम – interest rate
  • IDFC first bank – 10.49%
  • Axis Bank – 10.49%
  • PNB Bank – 10.15%
  • ICICI Bank – 10.75%
  • SBI Bank – 10.90%
  • Kotak Mahindra Bank – 10.99%
  • Tata capital – 10.99%
  • Bajaj finserv – 11.00%
  • HDFC Bank – 11.00%
ऊपर दिए गए बैंकों में से किसी एक बैंक में आप Personal Loan के लिए Apply कर सकते हैं । बैंक से लोन जल्दी Approve कराने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ।

पर्सनल लोन जल्दी अप्रूव कर आने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट ‘-

ऑफलाइन संबंधित बैंक में विजिट करके पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
  • पिछले साल की आइटीआर फाइल कॉपी
  • बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप
  • इनकम प्रूफ
  • सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए
  • संबंधित बैंक में सेविंग अकाउंट मौजूद होना चाहिए
  • पर्सनल लोन आवेदन फॉर्म
  • कोई पुराना लोन बकाया नहीं होना चाहिए ।

ऑनलाइन Personal Loan Apply करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स :-

संबंधित बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या बैंक के ऑफिशियल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
  • राष्ट्रीय आइटीआर फाइल कॉपी
  • बैंक स्टेटमेंट या सैलेरी स्लिप
  • सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए
Read More :-
Conclusion :- Sabse Sasta Personal Loan Kaun Deta Hai
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Sabse Sasta Personal Loan Kaun Deta Hai अच्छी लगी होगी इस तरीके से आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें । ताकि उन्हें भी पर्सनल लोन लेने में आसानी हो । इसके अलावा लोन से जुड़ा कोई और सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें हम उसका रिप्लाई देंगे आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment