मोबाइल द्वारा Personal Loan देने वाले Apps ब्याज दर, बेनिफ़िट, ज़रूरी दस्तावेज क्या है ! Mobile Se Personal Loan Dene Wala App in Hindi

मोबाइल द्वारा Personal Loan देने वाले Apps हिंदी में ! Mobile Se Personal Loan Dene Wala App in Hindi

Mobile Se Personal Loan Dene Wala App in Hindi
              Mobile Se Personal Loan Dene Wala App in Hindi

 

Mobile Se Personal Loan Dene Wala App in Hindi

Mobile Se Personal Loan Dene Wala App in Hindi : अगर आप मोबाइल से Loan लेना चाहते हैं तो ऐसे में आज इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं । जिनमें कुछ Real एप्लीकेशन है तो कुछ Fake एप्लीकेशन है उनमें किसी एप्लीकेशन में आपको पर्सनल लोन लेने पर कम इंटरेस्ट लगता है । तो किसी एप्लीकेशन में Personal Loan लेने पर आपको ज्यादा इंटरेस्ट देना पड़ता है ।

ऐसे में अगर आपको अपने एजुकेशन के बाद की पढ़ाई के लिए Education Loan लेना हो या बिजनेस संबंधित Business Loan लेना हो या फिर अन्य किसी कारण से Personal Loan लेना हो । तो वैसे मैं आज हम आपको कुछ बेहतरीन Application के बारे में बताएंगे । जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने Mobile फोन के जरिए 10 मिनट के अंदर Personal Loan Approve करा सकते हैं ।

मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए Personal Loan देने वाले Apps :-

  • ICICI Mobile
  • IDFC First Bank
  • SBI YONO
  • Paytm
  • Kreditbee
  • Slice super
  • MoneyTap
  • Paysense
  • SmartCoin
  • Money view
  • Zest money
  • Lasy pay
  • Home credit
  • Kissht
  • Bajaj finserv
  • India lends
  • PayMe India
  • RupeeLend

Personal Loan लेने की पात्रता क्या है ?

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  3. आप बिजनेसमैन या सैलरी पर्सन होने चाहिए
  4. आपके पास सेविंग अकाउंट होना चाहिए
  5. आपके सेविंग अकाउंट में पिछले 6 महीने में अच्छी खासी लेनदेन होनी चाहिए
  6. आपके ऊपर कोई पुराना लोन बकाया नहीं होना चाहिए
  7. आपका सिविल स्कोर 750 होना चाहिए

Personal Loan लेने के क्या-क्या फायदे हैं ?

1. ऊपर बताया गया किसी एक एप्लीकेशन के माध्यम से आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
2. पर्सनल लोन को आप किसी भी जरूरी खर्चो में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
3. पर्सनल लोन ज्यादातर लोग अपने निजी जरूरत को पूरा करने के लिए लेते हैं ।
4. पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप बिजनेस में कर सकते हैं ।
जिससे आपकी अच्छी खासी इनकम होगी और आप टाइम पर लोन रीपेमेंट कर सकते हैं ।
5. कुछ लोग शादी विवाह जैसे जुड़े खर्चों में भी पर्सनल लोन का इस्तेमाल करते हैं ।
6. पर्सनल लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट थोड़ा ज्यादा लगता है। जबकि एजुकेशन लोन बिजनेस लोन एवं होम लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट कम लगता है ।

Mobile से Personal Loan कैसे Apply करें ?

1. ऊपर की ओर बताए गए Personal Loan देने वाले एप्लीकेशन में से किसी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में Install करें ।
2. एप्लीकेशन को मोबाइल फोन में Open करने के बाद उसमें अपना नया Account बनाएं जिसमें आपको अपना नाम ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, एवं पासवर्ड डालकर रजिस्टर करना होगा ।
3. अकाउंट बनाने के बाद आपके होम स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें लांच एक्शन पर क्लिक करके पैसा लोन आप सबको सेलेक्ट करना होगा ।
4. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आएंगे जिनमें आपको अपना नाम पता बिजनेस डिटेल आधार कार्ड नंबर एवं पैन कार्ड नंबर आधार डीटेल्स भरना होगा एवं नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा ।
5. आपके आंखों में स्क्रीन पर 1 मिनट के अंदर यह बता दिया जाएगा कि आपको कितने रुपए का लोन अमाउंट अपलोड हुआ है अथवा नहीं ।
6. जिस बैंक एप्लीकेशन से लोन लेते हैं वह आपके पैन कार्ड के माध्यम से 1 मिनट के अंदर आपको यह बता देते हैं कि आपको कितने रुपए का लोन मिल सकता है ।
7. अब आपके स्क्रीन पर लोन अमाउंट दिखाई देगा एवं उसमें इंटरेस्ट रेट के बारे में बताया जाएगा ।
8. दिए गए लोन अमाउंट को अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करें एवं ईएमआई को सेलेक्ट करें कि आप कितने महीने का यह माई लेना चाहते हैं जैसे 6 महीने 12 महीने 18 महीने 24 महीने डेट को सेलेक्ट करें ।
9. एवं सबमिट करने के बाद आपसे बैंक डिटेल्स पूछा जाएगा बैंक डिटेल्स में अपना अकाउंट नंबर अकाउंट होल्डर नेम एवं आईएफएससी कोड आदि मांगेगा डिटेल्स को भरें एवं सबमिट पर क्लिक करें ।
10. अगले 24 से 48 घंटों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन अप्रूव हो जाने पर क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जिसका नोटिफिकेशन आपको ईमेल एवं sms के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर मिल जाएगा ।

Personal Loan बैंक को वापस नहीं चुकाने पर क्या होता है ।

यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन तभी लें जब आप बैंक को वापस चुका सकते हो । क्योंकि बैंक को प्रसन्न लोन वापस नहीं चुका पाने की स्थिति में आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है एवं आपको बहुत सारी मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।
अगर आप टाइम पर ईएमआई नहीं छुपाते हैं तो आपको अतिरिक्त इंटरेस्ट रेट देना होगा ।
लोन अगर आप समय पर नहीं छुपाते हैं या बिल्कुल भी नहीं दे पाते हैं । तो ऐसी स्थिति में बैंक द्वारा आपको बार बार कॉल किया जाता है एवं आप से भी पेमेंट करने को कहा जाता है ।
अगर आप मोबाइल बंद कर लेते हैं तो आपके रिश्तेदारों के नंबर पर कॉल किया जाता है । उन्हें आपके बारे में बताया जाता है एवं आपके घर बैंक के एजेंट आते हैं एवं आपसे लोन अमाउंट वसूल करते हैं ।
अगर आप फिर भी बैंक का लोन टाइम पर नहीं चुकाते हैं तो आपके सिविल एसकोर को खराब कर दिया जाता है । एवं आपके पैन कार्ड में आपको लोन डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है जिसके वजह से भविष्य में आपको किसी और बैंक से कभी भी कोई लोन अप्रूव नहीं होता है ।
इन सब के बाद फिर भी अगर आप बैंक को लोन समय पर नहीं चुकाते तो आपका लोन अमाउंट बढ़ते ही चला जाता है एवं आपको बाद में भारी भरकम बिल चुकाना पड़ता है ।
अगर आप किसी भी परिस्थिति में लोन बैंक को नहीं छुपाते हैं तो फाइनल आपको बैंक की तरफ से कानूनी नोटिस भेजी जाती है फिर आपको पुलिस स्टेशन एवं अदालत के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं । जिसमें अगर आप कोर्ट द्वारा आदेश दिए जाने के बाद भी लोन अमाउंट टाइम पर नहीं छुपाते हैं तो आप को जेल भेजा जा सकता है ।
हम यहां आपको बताना चाहेंगे अगर आप कोई जॉब या बिजनेस करते हैं । अगर आप टाइम पर बैंक का ईएमआई चुका सकते हैं तभी बैंक से कोई भी पर्सनल लोन ले नहीं तो आपको बहुत सारी मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
Read More :-
Conclusion :- Mobile Se Personal Loan Dene Wala App in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Mobile Se Personal Loan Dene Wala App in Hindi अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को जरुर Share करें । ताकि उन्हें भी मोबाइल से पर्सनल लोन लेने में आसानी हो । इसके अलावा बैंकिंग संबंधित कोई और सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें हम उसका रिप्लाई देंगे आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment