Pan Card से Loan कैसे लें – जानें प्रक्रिया और ब्याज दरें ज़रूरी दस्तावेज क्या है । Pan Card Se Loan Kaise Le

Pan Card से Loan कैसे लें – Pan Card Se Loan Kaise Milega । Pan Card Se Loan Kaise Milta Hai

Pan Card Se Loan Kaise Le Pan Card Se Loan Kaise Milega Pan Card Se Loan Kaise Milta Hai
Pan Card Se Loan Kaise Le

 

आज की महंगाई के दौर में जिन लोगों के पास पैसों की बहुत कमी है या आमदनी बहुत कम है । उन्हें अपने जरूरी खर्चे जैसे एजुकेशन पूरी करना हो या शादी विवाह में जरूरी खर्चों को लेकर पैसों की चिंता हो तो ऐसे में कुछ लोग बैंक से Personal Loan लेने के बारे में सोचते हैं । Pan Card Se Loan Kaise Le

बैंकों से पर्सनल लोन देने में हमें कुछ Documents देने होते हैं कुछ पात्रता होती है जिसे पूरी करनी पड़ती है । ऐसे में अगर आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स ना हो तो बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिल सकता है । वहीं कुछ छोटे-मोटे बैंक होते हैं जो आपको Online Personal Loan की सुविधा देते हैं । Pan Card Se Loan Kaise Milta Hai

ऐसे में अगर आपको Personal Loan की जरूरत हो तो आपको आजकल Online कुछ छोटे बैंक जो NBFC के माध्यम से आपको लोन की सुविधा देते हैं उनके द्वारा आप ₹10,000 से लेकर ₹2,00,000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं वह भी बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स पर ।
अगर आपके पास Pan Card मौजूद है तो आपको Personal Loan मिल सकता है । आज यहां हम आपको कुछ एप्लीकेशंस के बारे में बताएंगे । जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने Mobile फोन के जरिए 5 मिनट के अंदर Loan Approve करा सकते हैं । Pan Card Se Loan Kaise Le । Pan Card Se Loan Kaise Milega
यहां हम आपको बताना चाहेंगे किसी भी बैंक से लोन अप्रूव कराने के लिए आपको कम से कम दो मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जिसमें पहला है Aadhar Card एवं दूसरा Pan Card
पैन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से आप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं वह भी 5 मिनट के अंदर । क्योंकि पैन कार्ड के आधार पर आपको लोन कोई भी बैंक नहीं दे सकता है । क्योंकि पैन कार्ड में एड्रेस नहीं होता है । इसलिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर आपको आधार कार्ड देना होता है ।
आइए जानते हैं Pan Card एवं Aadhar Card के माध्यम से आप 5 मिनट के अंदर घर बैठे लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं । यहां हम आपको कुछ Applications के नाम बताएंगे । जिनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपने Mobile फोन के माध्यम से 5 मिनट के अंदर Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं ।

Pan Card के माध्यम से लोन देने वाले प्रमुख Apps :-

  • Kreditbee
  • Slice super
  • MoneyTap
  • Paysense
  • SmartCoin
  • Money view

Pan Card से Loan कैसे Apply करें ?

1. ऊपर की और हमने आपको कुछ एप्लीकेशन के बारे में बताएं उनमें से किसी एक एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल फोन में Google Play Store के माध्यम से install करें ।
2. Application इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल फोन में Open करें और उसमें अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, डालकर रजिस्टर करें ।
3. फिर एप्लीकेशन में आपको अपना एक नया अकाउंट बनाना होगा । जिसमें आपको अपना नाम आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर एवं एक सेल्फी फोटो भरकर Account बनाना होगा ।
4. अकाउंट बनने के बाद अब आपके सामने मोबाइल स्क्रीन पर कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे जिसमें आपको Personal Loan ऑप्शन को Select करना होगा ।
5. अब आपके सामने आपसे नाम एड्रेस आधार नंबर मोबाइल नंबर एवं पैन कार्ड नंबर पूछा जाएगा । सभी डिटेल्स को सही से भरे और Apply बटन पर Click करें ।
6. फिर आपके Screen पर आपको कितने का Loan मिलेगा इसके बारे में बताया जाएगा एवं Intrest rate के बारे में भी बताया जाएगा
7. अगर आपको लोन चाहिए तो आगे की जो विकल्प है उन सभी को भरे । जैसे आइटीआर ITR Copy या Salary Slip साथ में Business Details को भरें ।
8. सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको 24 से 48 घंटे के अंदर मैसेज और ईमेल के द्वारा यह बताया जाएगा कि आपका लोन अप्रूव हुआ है या नहीं । अगर आपका लोन Approved हो जाता है तो आपके दिए हुए बैंक अकाउंट नंबर में लोन Credit कर दिया जाएगा ।
Pan Card के माध्यम से Loan लेने से पहले इन खास बातों का ध्यान रखें ।
ऊपर की ओर जो एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको बताया है उन एप्लीकेशन की सत्यता खुद से जांच करें । जांच करने का तात्पर्य यह है कि लोन देने वाला एप्लीकेशन सही है या फर्जी इसके बारे में आपको गूगल एवं यूट्यूब वीडियो के माध्यम से पता चल जाएगा । यूट्यूब पर आपको उस एप्लीकेशन के ऊपर अगर बहुत सारे वीडियो मिलते हैं और उन वीडियो में एप्लीकेशन को सही बताया गया है तो इससे आप एप्लीकेशन के सत्यता के बारे में पता लगा सकते हैं ।
बहुत सारी एप्लीकेशन ऐसी है जिसमें आपको बहुत कम समय के लिए लोन मिलता है और उन में इंटरेस्ट रेट 20% से 40% तक लगता है । और वही कुछ एप्लीकेशन आपको लंबे समय के लिए Personal Loan की सुविधा देते हैं । और उनमें काफी कम interest rate लगता है ।
किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने से पहले एप्लीकेशन के बारे में पूरी सत्यता जांच कर ले । संबंधित एप्लीकेशन के वेबसाइट पर जांच करें तथा यूट्यूब पर वीडियो को जरूर देखें ।
कोई भी Application आपको पर्सनल लोन की सुविधा तभी देती है जब आपका Civil Score अच्छा हो अगर आपका सिबल स्कोर 750 से ऊपर है तो आपको सभी एप्लीकेशन पर Personal Loan की सुविधा मिल जाएगी ।
साथ में हम आपको बताना चाहेंगे अगर आपने पहले कभी किसी एप्लीकेशन या बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन लिया है और उसे टाइम पर रीपेमेंट कर दिया है तो आपको किसी भी एप्लीकेशन या बैंक के माध्यम से बहुत आसानी से लोन मिल जाता है । लेकिन अगर वही आपने पहले का कोई लोन बकाया रखा है तो आपको नए एप्लीकेशन या बैंक के माध्यम से लोन Approve नहीं किया जाता है ध्यान रखें ।
किसी बैंक की एप्लीकेशन के माध्यम से Loan लेने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप लोन के माउंट को टाइम पर ही पेमेंट कर सकते हो । यदि आपकी आमदनी अच्छी खासी हो अगर आप समय पर Loan Repayment कर सकते हैं तभी बैंक की एप्लीकेशन के माध्यम से Loan ले ।
अगर आप लिए गए Personal Loan लोन को टाइम पर रीपेमेंट नहीं करते हैं तो बैंक को या एप्लीकेशन जिस भी माध्यम से अपने पर्सनल लोन ले रखा है । टाइम पर रीपेमेंट ना करने की वजह से आपको एजेंट द्वारा बार-बार कॉल किया जाता है । आपको लोन रीपेमेंट करने के लिए थोड़ा परेशान किया जाता है एवं फिर भी टाइम पर ही पेमेंट नहीं करते तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सक ती है इस बात का हमेशा ध्यान रखें ।
कभी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल न करें आप केवल उन्हीं लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें जो google play store पर उपलब्ध हो । किसी और लिंक के माध्यम से या किसी Website के माध्यम से कोई Loan Application को Mobile में Install ना करें वर्ना आपका Bank Account हैक हो सकता है आपका बैलेंस चोरी किए जा सकता है ।
Conclusion :- Pan Card Se Loan Kaise Le । Pan Card Se Loan Kaise Milega
तो हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी Pan Card Se Loan Kaise Milta Hai अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें । ताकि उन्हें भी पर्सनल लोन लेने में आसानी हो इसके अलावा लोन संबंधित अन्य सवालों के जवाब के लिए आप हमें जरूर कमेंट करें हम उसका रिप्लाई देंगे आपका धन्यवाद ।

3 thoughts on “Pan Card से Loan कैसे लें – जानें प्रक्रिया और ब्याज दरें ज़रूरी दस्तावेज क्या है । Pan Card Se Loan Kaise Le”

Leave a Comment