Credit Card के फायदे और नुकसान क्या-क्या है । संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Credit Card Ke Fayde aur Nuksan in Hindi

Credit Card के फायदे और नुकसान क्या-क्या है । संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Credit Card Ke Fayde aur Nuksan in Hindi

Credit Card Ke Fayde aur Nuksan in Hindi
 Credit Card Ke Fayde aur Nuksan in Hindi

 

क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? Credit Card Kya Hota Hai

Credit Card को सरल शब्दों में कहा जाए तो यह बैंक की तरफ से दिया जाने वाला एक प्रकार का Loan होता है । जिसका इस्तेमाल करके आप शॉपिंग रिचार्ज बिल पेमेंट कर सकते हैं । जिसमें आपको लगभग 50 दिन की वैलिडिटी मिलती है 50 दिन के अंदर आप इसका बिल पेमेंट कर सकते हैं ।
क्रेडिट कार्ड उस वक्त ज्यादा काम में आता है । जब आपके सेविंग अकाउंट में बैलेंस ना हो तो उस समय अपने जरूरी शॉपिंग रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी गैस बिल्स को आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं और बाद में 50 दिन के अंदर चुकता कर सकते हैं ।
Credit Card Apply करने के लिए आपके पास सैलरी अकाउंट होना जरूरी है । इसके अलावा अगर आपके पास Saving Account है । तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं बशर्ते आपके अकाउंट में अच्छी खासी लेनदेन होनी चाहिए ।

Credit Card इस्तेमाल के फायदे और नुकसान क्या क्या है ? – Credit Card Ke Fayde aur Nuksan in Hindi

अगर आप नया Credit Card Apply करना चाहते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए । क्योंकि जहां क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं वहीं क्रेडिट कार्ड के बिल समय पर न चुकाने पर बहुत ज्यादा नुकसान भी है । आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या क्या है ।

Credit Card के फायदे :- Credit Card Banwane Ke Fayde in Hindi

इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आप Online Shopping कर सकते हैं रिचार्ज बिल पेमेंट कर सकते हैं । कोई जरूरी नहीं कि आप के सेविंग अकाउंट में बैलेंस हो ।
इस कार्ड को इस्तेमाल करने के बाद आपको बिल पेमेंट करने के लिए 50 दिन की वैलिडिटी मिलती है । वैलिडिटी के अंदर आप जब चाहे बिल पेमेंट कर सकते हैं आपको अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
सबसे बड़ी बात इस Credit Card के इस्तेमाल से आपका Cibil Score बनना शुरू हो जाता है। जिसके वजह से बाद में जब कभी आपको लोन की जरूरत हो तो आपको आसानी से बैंक से लोन मिल सकता है । क्योंकि बैंक में Loan अप्लाई करने के लिए सिविल स्कोर की जरूरत पड़ती है जो 750-900 के बीच होनी चाहिए ।
Credit Card के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको 5 से 10 % तक का डिस्काउंट देखने को मिलता है । किसी भी प्रोडक्ट के मौजूदा प्राइस पर । खासकर फेस्टिवल के सीजन में ऑफर देखने को मिलता है ।
कुछ Credit Card पर आपको Annual Charges नहीं देना पड़ता जैसे कि Amazon Pay ICICI Credit Card और Flipkart Axis Bank Credit Card । इसके अलावा ICICI Bank Platinum Credit Card इन क्रेडिट कार्ड पर आपको कोई वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ता यह बिल्कुल फ्री होते हैं ।
Credit Card होने पर आप किसी भी मांगे सामान को आसान किस्तों पर यानी ईएमआई पर ले सकते हैं । जिसमें आपको ईएमआई के जरिए बिल पेमेंट के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय मिलता है ।
Credit Card से शॉपिंग करने पर महीने की आखिरी तारीख को बिल जनरेट होता है । जिसका ईमेल और मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाता है जिसके जरिए आप अपने हुए खर्चे को जान और समझ सकते हैं ।
Credit Card का बिल पेमेंट करने के लिए आपको सेविंग अकाउंट सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है । अगर आपके सेविंग अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस है तो हर महीने की आखिरी तारीख को आपका बिल ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाएगा ।
Credit Card Apply करने के लिए आपके पास सैलरी अकाउंट होना चाहिए । इसके अलावा अगर आपके पास सेविंग अकाउंट है और आप अच्छी खासी लेनदेन करते हैं तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
क्योंकि Salary Account पर आप का क्रेडिट कार्ड आसानी से अप्लाई हो जाता है । लेकिन Saving Account पर क्रेडिट कार्ड Apply करने पर कभी-कभी रिजेक्ट हो जाता है । क्योंकि आपके बैंक अकाउंट में काफी कम लेनदेन होता है इस वजह से एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है ।
अगर आपके पास सैलरी अकाउंट नहीं है और आपका क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने पर रिजेक्ट हो जा रहा तो आप फिक्स डिपाजिट करके क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते । Fixed Deposit द्वारा Credit Card लेने पर आपके डिपॉजिट किए हुए राशि का 90% हिस्सा आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है ।

Credit Card के नुकसान :- Credit Card Ke Nuksan in Hindi

Credit Card के कई सारे हिडेन चार्जेस होते हैं जिनके बारे में ज्यादातर बैंक आपको नहीं बताता है । जिसे लेट पेमेंट चार्जेस कहा जाता है जिसकी जानकारी आपको जनरेट हुए बिल में बताई जाती है ।
यदि आप क्रेडिट कार्ड के बिल को टाइम पर पेमेंट नहीं करते हैं । तो आपको भारी-भरकम लेट पेमेंट चार्जेस देने पड़ते हैं इसलिए क्रेडिट कार्ड के बिल को टाइम पर पेमेंट करें ।
Credit Card का इस्तेमाल आप अपने ही देश में करें क्योंकि इंटरनेशनल वेबसाइट पर पेमेंट करते हैं । तो इसकी जानकारी बैंक नहीं रखती है ऐसे में फ्रॉड होने का खतरा रहता है ।
Credit Card मैं जारी हुए लिमिट की कुछ राशि आप एटीएम द्वारा जरूरत पड़ने पर विड्रोल कर सकते हैं । लेकिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप शॉपिंग और पेमेंट के लिए करें एटीएम से पैसे विद रोल करने के लिए ना करें वरना एटीएम पर पैसे विड्रोल करने पर भारी भरकम चार्जेस देने पड़ते हैं ।
इसके अलावा Credit Card का बिल टाइम पर पेमेंट ना करने पर आपका सिबिल स्कोर डाउन होने लगता है । जिसके वजह से भविष्य में आपको लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है इसीलिए क्रेडिट कार्ड का बिल हमेशा टाइम पर पेमेंट करें।
यदि आप Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड कई सारे कॉल मैसेजेस आते हैं । जिनमें आपके क्रेडिट कार्ड के लिमिट को बढ़ाने की बात कही जाती है । जिनमें ज्यादातर कॉल और मैसेजेस फ्रॉड होते हैं आपके क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट को हैक किया जा सकता है । इसलिए क्रेडिट कार्ड संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हमेशा बैंक संपर्क करें अथवा बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करें ।
Read More :-
Conclusion :- Credit Card Ke Fayde aur Nuksan in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको क्रेडिट कार्ड संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो चुकी है इस जानकारी Credit Card Ke Fayde aur Nuksan in Hindi को आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी हो । इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment