Credit Card से क्या लाभ होता है ? ब्याज दर, बेनिफ़िट जाने हिंदी में ! Credit Card Se Kya Labh Hota Hai

Credit Card से क्या लाभ होता है ? संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Credit Card Se Kya Labh Hota Hai । Credit Card Se Kya Fayda Hota Hai

Credit Card Se Kya Labh Hota Hai
         Credit Card Se Kya Labh Hota Hai

क्रेडिट कार्ड क्या है ? – Credit Card Kya Hota Hai

Credit Card एक तरह से बैंक की तरफ से दिया जाने वाला Loan होता है । जिसमें आपको ₹10,000 से लेकर ₹2,00,000 तक या उससे ज्यादा की लिमिट मिलती है । जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, अन्य पेमेंट कर सकते हैं । जिसमें आपको 50 डेज की वैलिडिटी मिलती है 50 दिन की वैलिडिटी के अंदर आपको क्रेडिट कार्ड के द्वारा इस्तेमाल हुए बैलेंस को वापस Repayment करना होता है ।

Credit Card Se Kya Labh Hota Hai

Time पर क्रेडिट कार्ड के बिल को Repayment कर देने से आपका Cibil Score बनता है । जिसके वजह से भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपको बैंक की तरफ से आसानी से Loan मिल जाता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के बिल को टाइम पर पेमेंट करने की वजह से आपको कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना पड़ता जितना खर्च किए हैं उतना ही पेमेंट करना होता है ।

Credit Card लेने के क्या-क्या लाभ है । Credit Card Se Kya Labh Hota Hai

1. Loan लेने में आसानी होती है ।
Credit Card का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर सिबिल स्कोर तैयार होता है जो 300 से लेकर 900 के बीच होता है । जितना अच्छा आपका सिविल एसकोर होगा आपको बैंक की तरफ से आसानी से लोन अप्लाई करने पर मिल सकता है।
2. महंगे प्रोडक्ट को EMI पर ले सकते हैं ।
यदि आपके पास पर्याप्त राशि नहीं है तो आप केडिट कार्ड का इस्तेमाल करके अपने मनचाहे प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं । EMI के आसान किस्त पर इसमें आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने की वैलिडिटी मिलती है ईएमआई चुकाने के लिलि ।
3. मोबाइल रिचार्ज अन्य पेमेंट कर सकते हैं ।
Credit Card का इस्तेमाल करके आप मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल गैस बिल सभी तरह के बिल को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं । जिसमें आपको 50 डेज की वैलिडिटी मिलती है जनरेट हुए बिल को रीपेमेंट करने के लिए ।
4. ATM से पैसे विड्रोल कर सकते हैं।
अगर आपके सभी के Account में बैलेंस नहीं है तो जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड के द्वारा पैसे भी कॉल कर सकते हैं । एटीएम के जरिए जिसका रीपेमेंट आप बाद में कर सकते हैं।
हालांकि जब सबसे ज्यादा जरूरत हो तभी ATM से पैसे विड्रोल करें । क्योंकि एटीएम से पैसे Withdrawal करने पर कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस देने पड़ते हैं रीपेमेंट करते वक्त ।

Credit Card के इस्तेमाल से होने वाली हानि क्या है। – Credit Card Ke  Nuksan in Hindi

1. एक्स्ट्रा चार्जेस लिए जाते हैं ।
क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर रीपेमेंट नहीं करने पर बैंक की तरफ से आपसे भारी-भरकम एक्स्ट्रा चार्जेस लिए जाते हैं। और अगर टाइम पर बिल को पेमेंट नहीं करते हैं तो समय के साथ चार्जेस बढ़ते चले जाते हैं ।
2. Loan आसानी से नहीं मिलता है एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है
Credit Card का बिल टाइम पर पेमेंट नहीं करने की वजह से सिबिल स्कोर खराब हो जाता है । और बाद में बैंक में लोन के लिए अप्लाई करने पर लोन अप्लाई नहीं होता है कैंसिल हो जाता है ।
3. पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं ।
क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर जमाना करने पर बैंक की तरफ से आपको नोटिस भेज दिया जाता है । अगर आप फिर भी जमा नहीं करते हैं तो आपको पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इसलिए क्रेडिट कार्ड के बिल्कुल टाइम पर प्रीपेमेंट करें ।
Read More :-

सबसे अच्छा कौन सा Credit Card होता है – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Sabse Accha Credit Card Kaun Sa Hota Hai

जल्दी Loan कौन सा Bank देता है ? – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Turant Loan Kon Konsa Bank Deta Hai Hindi Me

Credit Card Apply कैसे करें – सिर्फ 5 मिनट में | Credit Card Apply Kaise Kare Online

Conclusion :- Credit Card Se Kya Labh Hota Hai । Credit Card Se Kya Fayda Hota Hai
तो हमें उम्मीद है आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई Credit Card Se Kya Labh Hota Hai । Credit Card Se Kya Fayda Hota Hai जानकारी अच्छी लगी होगी । इस जानकारी को आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त हो । इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से जुड़ा या बैंकिंग से जुड़ा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment