क्रेडिट कार्ड क्या है ? – Credit Card Benefits in Hindi
Credit Card Banwane Ke Fayde in Hindi : क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाने वाला एक कार्ड होता है जिसमें आपको कुछ हजार रुपए की लिमिट मिलती है । जो कि एक Loan Amount की तरह होता है । जिसमें ₹10,000 से लेकर ₹2,00,000 तक या उससे ज्यादा हो सकती है । यह डिपेंड करता है आपके Cibil Score और Bank Account के लेन देन हिस्ट्री पर ।
जिसका इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर खर्च कर सकते हैं शॉपिंग के लिए Bill पेमेंट के लिए रिचार्ज के लिए इसके अलावा एटीएम से पैसे विड्रोल करने के लिए । जिसमें आपको 50 दिन की वैलिडिटी मिलती है । 50 दिन की वैलिडिटी के अंदर जनरेट हुए Credit Card के बिल को आप अपने सेविंग अकाउंट द्वारा पेमेंट कर सकते हैं । इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा ब्याज नहीं देना पड़ता है
यदि आप Credit Card बनवाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए क्रेडिट कार्ड बनवाने के क्या-क्या फायदे हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में वैसे तो क्रेडिट कार्ड बनवाने के बहुत सारे फायदे हैं । जैसे – बेहतरीन कैशबैक ऑफर रीवार्ड प्वाइंट्स ईएमआई पर प्रोडक्ट लेना , ऑटोमेटिक बिल पेमेंट जैसे कई सारे फायदे हैं । आइए जानते हैं विस्तार से Credit Card बनवाने के क्या-क्या फायदे हैं ।
1. यदि आपके Saving Account में बैलेंस नहीं है तो आप Credit Card के जरिए मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन शॉपिंग टिकट बुक जैसे जरूरी कामों को आसानी से कर सकते हैं । और बाद में क्रेडिट कार्ड के बिल को पेमेंट कर सकते हैं जिसके लिए आपको 50 दिन का समय मिल जाता है ।
2. यदि आप Credit Card के जरिए शॉपिंग करते हैं बिल पेमेंट करते हैं तो आपको 50 दिन का समय दिया जाता है । उस दौरान बिल पेमेंट कर देने पर आपको कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना पड़ता और साथ में आपको रिवॉर्डज प्वाइंट देखने को मिलते हैं ।
3. Credit Card के इस्तेमाल पर आपको फ्री रिवॉर्डज प्वाइंट मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप बाद में जब कभी बिल पेमेंट करने हो टिकट बुक करने हो तो । उन रिवर्ट पॉइंट को इस्तेमाल करके मौजूदा बिल पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं ।
4. Credit Card के जरिए फ्यूल पेमेंट करने पर आपको कोई अतिरिक्त फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ता है।
5. Credit Card के इस्तेमाल के जरिए आप महीने के होने वाले खर्च को जान सकते हैं स्टेटमेंट के जरिए । कि आप महीने में कितने ज्यादा खर्च कर रहे हैं और कहां कर रहे हैं इस तरह से आप फिजूल के खर्चे को रोक सकते हैं ।
6. यदि आप Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जेब में ज्यादा पैसे लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ती है । केवल एक नॉर्मल क्रेडिट कार्ड जेब में होने से आप अपने सभी जरूरत को पूरा कर सकते हैं । क्योंकि आए दिन चोरी डकैती होती रहती है । ऐसे में आपके जेब में पड़ा पैसा चोरी हो जाए तो आप उसे रिकवर नहीं कर सकते हैं । लेकिन क्रेडिट कार्ड चोरी होता है तो आप बैंक को एक शिकायत पर अपने Credit Card को Block करा सकते हैं । और बाद में नया क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं जिससे कि आपका ज्यादा नुकसान नहीं होता ।
7. Credit Card के जरिए आपका Cibil Score तैयार होता है जितना ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे और टाइम पर बिल पेमेंट करेंगे । तो आपका सिबिल स्कोर मजबूत होगा और बाद में आपको आसानी से जब लोन की जरूरत हो तो बैंक की तरफ से आपको लोन मिल जाएगी ।
8. Credit Card का इस्तेमाल करने पर आपको लाइफ इंश्योरेंस की फैसिलिटी मिलती है । जिसके लिए आपको अलग से प्रीमियम चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती ।
9. सबसे बड़ी फायदे की बात यह है कि Credit Card के इस्तेमाल के जरिए आप अपने सबसे ज्यादा जरूरी किसी Product को खरीदना चाहते हैं । जिसका बजट आपके पास ना हो तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI किस्त पर खरीद सकते हैं । जिसमें आपको लगभग 24 महीने का समय मिल जाता है । आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा बिल पेमेंट करके अपनी जरूरत को भी पूरा कर सकते हैं ।
एक जरूरी बात :-
अगर आपकी सैलरी महीने के 20,000 से ₹25000 है तो आप Credit Card के लिए Apply कर सकते हैं । इसके अलावा अगर आप बिजनेस करते हैं और अपने Bank Account में अच्छी खासी लेनदेन करते हैं तो भी आप केडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं । अगर आपके पास सैलरी अकाउंट है तो आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है । लेकिन अगर आपके पास सेविंग अकाउंट है तो Credit Card के लिए आपके पास Cibil Score होना चाहिए ।
Cibil Score तभी बनता है जब आपने कभी क्रेडिट कार्ड लिया हो उसका इस्तेमाल किया हो या फिर बैंक से कोई छोटी मोटी Loan ली हो तभी सिबिल स्कोर जनरेट होता है । अगर आपका कोई सिविल स्कोर नहीं है तो आप Fixed Deposit पर भी Credit Card ले सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
अगर आपकी आमदनी हर महीने अच्छी खासी होती है तो जरूरत पड़ने पर Credit Card के लिए Apply करें । अगर आप कोई जॉब नहीं करते हैं या बिजनेस नहीं करते हैं । अगर आपकी कमाई नहीं होती है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई ना करें । क्योंकि क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न चुकाने पर बैंक की तरफ से आपको Notice आ सकता है ।और आपको पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं
Read More :-
- सबसे अच्छा कौन सा Credit Card होता है – संपूर्ण जानकारी हिंदी में ! Sabse Accha Credit Card Kaun Sa Hota Hai
- Credit Card Apply कैसे करें – सिर्फ 5 मिनट में | Credit Card Apply Kaise Kare Online
- EMI Loan नहीं चुकाने पर क्या होता है ?– संपूर्ण जानकारी हिंदी में । Personal Loan Nahi Bhara To Kya Hoga
Conclusion :- Credit Card Banwane Ke Fayde in Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी मिल चुकी है । आप इस जानकारी Credit Card Banwane Ke Fayde in Hindi को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में पता हो । इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से जुड़ा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।