Cibil Score कैसे बढ़ाए – इन 7 टिप्स को फॉलो करें । Cibil Score Kaise Badhaye Hindi

Cibil Score कैसे बढ़ाए – इन 7 टिप्स को फॉलो करें । Cibil Score Kaise Badhaye Hindi

 

Cibil Score Kaise Badhaye Hindi
                          Cibil Score Kaise Badhaye Hindi

Cibil Score Kaise Badhaye Hindi

Cibil Score Kaise Badhaye Hindi : अगर आपका Cibil Score खराब है और आपको कोई नया Credit Card या Loan लेने में कठिनाई हो रही है । हमेशा आपको बैंक द्वारा रिजेक्ट कर दिया जा रहा है तो ऐसे में आज हम आपको अपने Cibil Score को बढ़ाने के उपाय के बारे में बताएंगे । आप बहुत जल्द ही कम समय में अपने सिविल स्कोर को बढ़ा सकेंगे ।

Cibil Score क्या है ? – Cibil Score Kya Hai in Hindi

सिबिल स्कोर आपके द्वारा बैंक से लिया गया लोन बैंक के दिए हुए अवधि के दौरान समय पर चुका देने पर बैंक द्वारा एक रिपोर्ट तैयार किया जाता है । जिसे सिविल कंपनी को ट्रांसफर किया जाता है जिसके माध्यम से सिविल कंपनी आपका एक सिबिल स्कोर रिपोर्ट तैयार करती है । जो 300 से 900 के बीच होता है । जिसके माध्यम से आपको भविष्य में दोबारा कोई नया लोन अप्लाई करने एवं क्रेडिट कार्ड लेने पर आसानी से मिल जाता है ।

Cibil Score 750 से कम है तो क्या करें ?

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है या बिल्कुल भी खराब है । तो आज इस आर्टिकल में हम आपको सिबल स्कोर बढ़ाने के कुछ नियमों के बारे में बताएंगे । जिसे आप गौर से पढ़े और समझे फिर हमारे द्वारा बताए गए नियमों को अप्लाई करें आपका सिविल स्कोर फिर से अच्छा हो जाएगा ।

Cibil Score कैसे बनाएं ? – Cibil Score Kaise Badhaye Hindi

1. अगर आपने बैंक से कोई Loan लिया है तो उसका यह माई समय पर चुका है बिल्कुल भी लेट ना करें इससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है ।
2. बैंक द्वारा या किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन द्वारा लोन या क्रेडिट कार्ड एक से अधिक ना ले
3. लोन अमाउंट की EMI समय पर चुका है बिल्कुल भी लेट पेमेंट ना करें ।
4. हर 6 महीने में एक बार ही किसी लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें । क्योंकि आप अगर हर महीने लगातार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर घट जाएगा ।
5. अगर आपने कोई क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है तो उसका 60% अमाउंट ही हमेशा खर्च करें । उससे अधिक खर्च ना करें जितना कम अमाउंट आफ खर्च करेंगे और समय पर चुकाएंगे । तो आपका सिविल स्कोर बढ़ेगा और क्रेडिट कार्ड का लोन अमाउंट भी बढ़ जाएगा ।
6. Cibil Score बढ़ाने का एकमात्र सरल उपाय यह है कि आप अपना मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट गैस बुकिंग जितने भी जो रोजमर्रा के खर्च है । जिसे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं उसे आप क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट करें और उसकी बेल हर महीने समय पर चुका दें । इससे आपका क्रेडिट स्कोर बहुत जल्द बढ़ जाएगा ।
7. कभी भी कोई ईएमआई लेट करके न चुकाएं हमेशा समय पर चुकाएं ‌। ईएमआई आप जितना समय पर चुकाएंगे उतना आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ेगा ।

Cibil Score अगर नहीं है तो कैसे बनाएं ?

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है और आपको क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है । तो आप Flipkart Pay Later या Amazon Pay Later जैसे सर्विस का इस्तेमाल करें । आप Paytm Postpaid Pay Later सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । जिसके माध्यम से आपका Cibil Score बनना शुरू हो जाएगा और फिर आपको आसानी से कोई भी नया Credit Card या Loan मिल सकेगा ।
Read More :-
Conclusion :- Cibil Score Kaise Badhaye Hindi
तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी Cibil Score Kaise Badhaye Hindi अच्छी लगी होगी आप इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके । इसके अलावा क्रेडिट कार्ड या सिविल स्कूट संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment